मिडिल क्लास में 6 फीट के लोगों के लिए कम कीमत में आरामदायक गाड़ी मिलना असंभव है। लेकिन आज भी मिडिल क्लास लोग ऐसी गाड़ी की तलाश में रहते जो उनके लिए काफी ज्यादा कंफर्टेबल हो और कीमत भी कम हो। आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बता रहे हैं जो आज भी एंट्री लेवल सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। 6 फीट लंबे व्यक्ति के लिए यह सबसे अच्छा वाहन माना जाता है। इसका नाम (Maruti Suzuki Wagon R) हैं। आज भी यह बेस्ट सेलर है। इसकी मासिक बिक्री 16 से 17 हजार यूनिट है। मारुति ने कुछ साल पहले इस गाड़ी को अपडेट किया था। इसके बाद इसमें ज्यादा जगह देखने को मिली। इसका इंजन भी 1200 सीसी का है, जो पावर, परफॉर्मेंस और माइलेज हर मामले में बेस्ट है।
Tata Punch से 3.5 लाख सस्ता!
इस वैगन-आर की खासियतों के बारे में आपको बताने के लिए हमने इसकी तुलना टाटा की एंट्री लेवल एसयूवी पंच से की है। Tata Punch एक अच्छी कार है लेकिन इसके लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। टाटा पंच लुक और सुरक्षा दोनों के मामले में निश्चित रूप से वैगन-आर से बेहतर है, लेकिन इकोनॉमी, स्पेस, आराम, परफॉर्मेंस, माइलेज आदि हर पहलू में वैगन-आर दूसरी गाड़ियों से बेहतर है। वैगन आर में चार सिलेंडर वाला 1200 सीसी इंजन है, जबकि पंच में तीन सिलेंडर वाला 1200 सीसी इंजन है। जहां वैगन आर 24.43 किमी का माइलेज देती है, वहीं पंच का माइलेज सिर्फ 18.8 किमी है।
केबिन की जगह लगभग बराबर
वैगन-आर ऊंचाई में आगे है। वैगन-आर 3655 मिमी लंबी और 1620 मिमी चौड़ी है। वहीं पंच 3827 मिमी लंबा और 1742 मिमी चौड़ा है। यहां का पंच 172 मिमी यानी करीब 6.7 इंच लंबा है। जबकि पंच चौड़ाई में करीब 4.8 इंच ज्यादा है। वैगन-आर की ऊंचाई बीस है। लेकिन, यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि दोनों गाड़ियों का व्हीलबेस लगभग बराबर है। वैगन-आर का व्हीलबेस 2435 मिमी है जबकि पंच का व्हीलबेस 2445 मिमी है। आपको 10 मिमी यानी 0.3 इंच का अंतर भी नज़र नहीं आएगा। इसका मतलब है कि इन दोनों गाड़ियों में आगे और पीछे दोनों सीटों पर बैठने वालों को पैर फैलाने के लिए बराबर जगह मिलती है।
कीमत का मुद्दा
जहां तक वैगन-आर की बात है तो इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.54 हजार रुपये से शुरू होती है। यह इसका LXI बेस मॉडल है। हमारी पूरी गणना इसी आधार मॉडल पर आधारित है। इसकी ऑन-रोड कीमत 6 लाख रुपए के करीब पहुंच जाएगी। यदि आप इस कार को खरीदते समय 2 लाख रुपए का डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको केवल 4 लाख रुपए उधार लेने होंगे। यहां ध्यान रखें कि आप जितना अधिक डाउन पेमेंट करेंगे, ईएमआई का बोझ आप पर उतना ही कम होगा। 9.5 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से सात साल के लिए 4 लाख रुपए की किस्त 6538 रुपए होगी। दैनिक आधार पर देखा जाए तो यह करीब 218 रुपए होगी।