Bigg Boss 17: सभी प्रतियोगियों को पीछे छोड़ इस कंटेस्टेंट ने मारी बाजी बना बीबी किंग, जानें

Anjali Tiwari

Bigg Boss 17

Bigg Boss 17: मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल और फेमस रियालिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss 17) अक्सर चर्चा का विषय बना रहता है.वही अब बिग बॉस ने शो के लेटेस्ट एपिसोड में बीबी किंग के नाम की घोषणा कर दी है,यह ताज उनके तगड़े फैन फोलोइंग और जनता के बदौलत ही मिल पाया है.ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह प्रतियोगी इस बार बिग बॉस का ताज भी अपने नाम करके जाएगा.

इस कंटेस्टेंट ने मारी बाजी बना बीबी किंग (Bigg Boss 17)

जहां बिग बॉस 17 से बाबू भईया यानी अनुराग डोभाल शो से एग्जिट लेने की बात कर रहे हैं और अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपने आपसी झगड़े में है वही बिग बॉस में इस कंटेस्टेंट ने बाजी मार ली है अब वह शो‌ का मास्टरमाइंड माना जा रहा है.बता दें कि हाल ही में बिग बॉस ने मुनव्वर फारूकी को “किंग आफ द वीक” घोषित कर दिया है.इससे पहले भी मुनव्वर फारूकी लॉकअप के विनर बन चुके हैं और अब वह बिग बॉस 17 के सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट के रूप में सामने आए हैं.

Bigg Boss 17

बीते हफ्तों में शो से 9 कंटेस्टेंट्स को एलिमिनेट करके बाहर कर दिया गया है. वहीं दिवाली गिफ्ट के तौर पर इस हफ्ते किसी भी सदस्य को बेघर नहीं किया गया है. बिग बॉस के घर में जहां ईशा, अभिषेक और समर्थ का लव ट्रायंगल दिलचस्प है वहीं अभिषेक और खानजादी का भी डांवाडोल रिश्ता बहुत ही चर्चा में है, अंकिता और विक्की की लड़ाई शो का हाईलाइटिंग पॉइंट बना हुआ है.

बता दें कि हाल ही में बाबू भईया यानी अनुराग डोभाल के तोड़ फोड़ और अग्रेसिव बर्ताव के लिए उन्हें पूरे सीज़न के लिए नामिनेट कर दिया गया है. बिग बॉस में अब तक मुनव्वर फारूकी बहुत ही सेफ खेलते नज़र आए हैं.उनकी अब तक की जर्नी को देखे तो उन्होंने एक दो‌ बार से ज्यादा किसी से झगड़ा भी नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें:मुनावर के हाथों दी बिग बॉस ने घर से बेघर करने की डोर!