कपिल शर्मा के इस दोस्त ने लाइव आकर की थी मरने की कोशिश, यह कलाकार गुजर रहा हैं भीषण दर्द से

Nitin

कपिल शर्मा आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। बॉलीवुड हो या छोटे पर्दे के कलाकार, साल 2023 इन सभी सितारों के लिए किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हो रहा है। इस वक्त सिनेमा की दुनिया के कई नामी सितारे बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और छोटे पर्दे के कई मशहूर कलाकार भी इस साल दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। हाल ही में एक ऐसे कलाकार को लेकर बुरी खबर आई है, जिसने कपिल शर्मा की रातों की नींद हराम कर दी है और वह अपने इस अभिनेता का ख्याल रखते नजर आ रहा है। चलिए हम आपको छोटे पर्दे पर काम करने वाले उस दिग्गज कलाकार के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में हाल ही में एक बहुत ही बुरी खबर सामने आई है और इस कलाकार के बारे में जानने के बाद लोग कह रहे हैं कि यह अभिनेता बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है।

 

कपिल शर्मा के साथ काम कर चुका है यह दिग्गज कलाकार

5228b19db4eb714e7cf841e3fc7a6d7511e8c26495d42b2c33155d6f32eebdd2.0

आपको बता दे कि कपिल शर्मा छोटे पर्दे पर काम करने वाले एक ऐसे दिग्गज अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने शो में कई प्रतिभाशाली अभिनेताओं को मौका दिया है। तीर्थानंद राव का नाम कुछ ऐसे अभिनेताओं में शामिल है, जिन्होंने लंबे समय तक उनके शो में काम किया हैं। लोग इस अभिनेता को जूनियर नाना पाटेकर के नाम से बुलाते नजर आते हैं, क्योंकि ये गजब की मिमिक्री करते थे, मगर हाल ही में इस अभिनेता को लेकर एक बेहद बुरी खबर आई है कि कुछ दिनों पहले वह सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने साथ कुछ गलत कर रहे था। जिस किसी ने भी तीर्थानंद के बारे में ये खबर सुनी है, उसे इस अभिनेता की चिंता सताने लगी है। आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर क्यों ये अभिनेता अपनी जिंदगी खत्म करना चाहता था?

 

इस वजह से अपनी जिंदगी खत्म करना चाहता है यह कलाकार

60d2bf5ff1f1a7ae7af807bdcc75ffcbc1e948b1d688303a8ae1b667dbc712f5.0

बता दे कि कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में लंबे समय तक अपनी मिमिक्री से लोगों को हंसाने वाले तीर्थानंद राव के बारे में जैसे ही लोगों को यह पता चला कि यह कलाकार सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी जीवन लीला समाप्त करना चाहते थे। इस बात पर किसी को भी यकीन नहीं हुआ। इस अवसर पर हर कोई इस अभिनेता के लिए चिंतित हो गया है और लोग कह रहे है कि यह अभिनेता जरूर किसी परेशानी से गुजर रहा हैं। अभिनेता ने खुद बताया कि उन्होंने काफी सोच-विचार के बाद यह कदम उठाया था। दरअसल, इसके पीछे वजह यह थी कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से बिल्कुल भी खुश नहीं थे और उनका उससे मनमुटाव था, जिसके चलते उन्होंने यह फैसला लेने का सोचा था। हालांकि अब एक्टर पूरी तरह से सुरक्षित हैं और घर पर आराम कर रहे हैं। यह जानकर अब हर कोई कह रहा है कि उन्हें अपना ध्यान रखना चाहिए और भविष्य में ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए।