12 जुलाई को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी शानदार अंदाज में हुई। अब दोनों अपने नए जीवन की शुरुआत करने जा रहे हैं। शादी के इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में देश-दुनिया की तमाम दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा लगा। वहीं बॉलीवुड सितारों ने भी महफिल में चार चांद लगाए। वहीं इस दौरान अबांनी परिवार ने भी मेहमानों के स्वागत और आव भगत में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस फंक्शन के बीच नीता अंबानी ने मीडिया से बातचीत की और उन्हें शुक्रिया कहा। साथ ही नीता अंबानी का विनम्र अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नीता अबांनी ने कहा सबका धन्यवाद
वायरल हो रहे वीडियो में नीता ने कहा, ‘नमस्ते, आप सब इतने दिन से मेरे अनंत और राधिका की शादी के लिए आए हैं इसलिए आप सभी को तहे दिल से धन्यवाद। ये शादी का घर है और आप हमारे जश्न का हिस्सा बने, इसके लिए आपके धैर्य और हमे समझने के लिए धन्यवाद। ये शादी का घर है, कुछ भी भूल हो गई हो तो माफ कर देना। उम्मीद करती हूं कि आपका पूरा ध्यान रखा गया है। इसके साथ ही कहा कि आप सभी को कल के लिए इनवाइट मिल गया होगा तो आपको कल हमारे मेहमान बनकर आना है। हमें आपका इंतजार रहेगा कि आप अपने परिवार के साथ आएं और हम आपका स्वागत-सतकार कर सकें। शुक्रिया।’
विनम्र अंदाज ने जीता दिल
बता दें कि बचपन के दोस्त अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंध गए। यह कार्यक्रम मुंबई में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ था। इसके अलावा 13 और 14 जुलाई को शानदार रिसेप्शन हुआ है। जिसमें पीएम मोदी भी नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे।