Redmi के इस नए स्मार्टफोन ने ठंडी कर दी iPhone की गर्मी, मात्र इतने रुपए में मिलेगा कमाल के फीचर्स के साथ!

Simran

Redmi New Launch: स्मार्टफोन के मार्केट में बहुत कंपनियों के बीच में कंपटीशन है लेकिन इस कंपटीशन को चीरते हुए रेडमी (Redmi) अब आगे बढ़ गया है। रेडमी ने काफी कम समय में अपने मार्केट को बहुत बड़ा किया है और हैप्पी कस्टमर बनाए हैं। इसीलिए एक बार फिर से रेडमी ने अपना नया फोन लॉन्च किया है जिसकी खासियत इसका कैमरा है जो एक से एक बेहतरीन फोटो क्लिक करता है। वहीं लुक की बात करें तो लुक में भी रेडमी ने iPhone तक को टक्कर दिया है। वहीं इसकी कीमत की बात करें तो वह भी सबको बहुत पसंद आने वाली है क्योंकि जबरदस्त फीचर्स के साथ इसकी कीमत भी काफी कम रहने वाली है तो आखिरकार रेडमी ने कौन सा स्मार्टफोन लॉन्च किया यह जानने के लिए पूरा पढ़े।

Redmi का ये धांसू फोन कर देगा iPhone की छुट्टी!

redmi note 12 pro db 709x800 1671184787

रेडमी के इस न्यू फोन में इतने सारे फीचर्स है कि इसने आइफोन को भी धूल चटा दिया है। हम जिस रेडमी कंपनी द्वारा जारी किए गए फोन की बात कर रहे है उसका नाम Redmi Note 12 Pro है जो एक बहुत ही शानदार फोन है जिसमें फीचर्स की कोई कमी नहीं है। रेडमी ने इस फोन के अंदर 12 GB RAM दी है, जिससे यह फोन बिल्कुल भी हैंग नहीं होगा और जहां तक कैमरे की बात है तो रेडमी ने इस फोन में 50 MP का सोनी कैमरा दिया है, जो बेहतरीन तस्वीरें देगा। वहीं Redmi Note 12 Pro की कीमत के बारे में जानने के लिए पूरा पढ़े।

Redmi Note 12 Pro में है हाई टेक फीचर्स!

ezgif 1 bdc3f95d89 450x300 1

Redmi कंपनी इस समय अपने दमदार फोन Note 12 Pro को लेकर मीडिया में चर्चा में है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये फोन काफी दमदार फोन है जो फीचर्स से भरपूर है और इसमें किसी भी चीज की कोई कमी नहीं है। इस फोन के फीचर्स के बारे में तो आप जानते ही होंगे कि यह फोन कितना दमदार है जिसकी वजह से रेडमी कंपनी चर्चा में बनी हुई है। इस फोन Redmi Note 12 Pro की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत महज 29 हजार रुपए है। दूसरे, रेडमी ने इस फोन में 5000mAh की बैटरी भी दी है, जो इस फोन को और भी अलग और खास बनाती है।