बिग बॉस ओटीटी 2 (Big Boss OTT2) इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो में अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) फैंस के फेवरेट बन गए है, वहीं बेबीका धुर्वे (Bebika Dhruve) और पुजा भट्ट (Pooja Bhatt) लोगों के निशाने पर आ गए हैं। वहीं इसके अलावा जेड हदीद (Jad Hadid) ने परेशान होकर इस शो को छोड़ने की बात कर दी है। बिग बॉस ओटीटी 2 में उठे तुफान को शांत करने के लिए वीकेंड का वार पर सलमान खान (Salman Khan) नज़र आऐंगे और कंटेस्टेंट की क्लास लगाएगें।
पलक पुर्सवानी की होगी री-एंट्री
बिग बॉस ओटीटी 2 में दोबारा एंट्री करने वाली ये हसीना कोई और नहीं बल्कि पलक पुर्सवानी (Palak Pursuwani) है। बता दे कि पलक पहले हफ्ते में ही इस शो से बाहर हो गई थी। शो से बाहर आने के बाद उन्होनें अविनाश सचदेव के साथ रिलेशनशिप पर कई सारे इंटरव्यू दिए।
जिसकी वजह से वह काफी सुर्खियों में रही है। वहीं अब खबर आ रही है कि पलक पुर्सवानी सलमान खान के साथ वीकेंड का वार पर धमाकेदार एंट्री मारेगी। हालांकि पलक पुर्सवानी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट का तौर पर नहीं बल्कि सलमान खान के बिग बॉस ओटीटी 2 में गेस्ट के तौर पर नज़र आएंगी।
कहां से आई खबर?
बता दे कि पलक पुर्सवानी से जुड़ी इस खबर का खुलासा बिग बॉस ओटीटी 2 के सुत्रों ने किया हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि पलक पुर्सवानी की दुबारा एंट्री बाकी के प्रतिभागियों के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं। बरहाल, यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि घर में प्रवेश करने के बाद यह एक्ट्रेस क्या उधम मचाती है।
अविनाश सचदेव से भिड़ेगी पलक!
आपको बताते चले कि पलक पुर्सवानी के एक्स बॉयफ्रेंड़ अविनाश सचदेव (Avinash Sachdev) अभी भी बिग बॉस ओटीटी 2 में उपस्थित हैं, उनके और फलक नाज (Falaq Naaz) के बीच लव एंगल भी शुरु हो गया है। बीते दिन अविनाश सचदेव ने भी अपने दिल की बात कही थी। अब ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि पलक पुर्सवानी की एंट्री अविनाश सचदेव के खेल में तबाही मचा सकती है।