TVS Jupiter मोबाइल की कीमत में Bullet Bike से भी खतरनाक फीचर्स के साथ मार्केट में धूम मचा रही ये स्कूटी!

Simran

TVS Jupiter : TVS कंपनी ने हमेशा से ही सभी की मनचाही 2 व्हीलर गाडियां मार्केट में उतारी है और त्योहारों के सीजन में जहां सब नई गाड़ियां लेने की सोच रहे है ऐसे में टीवीएस ने बाजी मरते हुए अपनी नई स्कूटी को लॉन्च किया है जो बेहद खास होने वाली है। आज के दौर में जहां सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक गाडियां निकाल रही हैं वहीं टीवीएस ने सबसे हटके गाड़ी लॉन्च करी है। आपको बता दे, ये स्कूटी इलेक्ट्रिक नही बल्कि पेट्रोल वेरिएंट में होने वाली है और इसके फीचर्स तो बुलेट तक को पछाड़ रहे है। बुलेट की गर्मी भी टीवीएस की नई स्कूटी के सामने ठंडी पड़ रही है। चलिए अब बताते है कि टीवीएस ने ऐसी कौन सी स्कूटी लॉन्च की है जिसके फीचर्स जानने के बाद सभी इसे खरीदने के लिए बेताब हो रहें हैं।

TVS Jupiter ने मचा दी धूम, फीचर्स जान हैरान हो जाएंगे आप!

jupiter 1256528e66790f61

जिस ब्रांड न्यू टीवीएस स्कूटी की बात कर रहें हैं उसका नाम जुपिटर 125 (Jupiter 125) है। इसके फीचर्स की बात करें तो आपको मौसम अपडेट, न्यूज अपडेट और ताजा खबरों की पूरी जानकारी भी आपके डिस्प्ले पर डिस्प्ले किए गए फोन के जरिए मिलेगी। इसके साथ ही जब भी कोई व्यक्ति पेट्रोल में वाहन खरीदता है तो यह अनिवार्य रूप से समझ में आता है। तो हम आपको बता दें कि यह स्कूटी आपको 1 लीटर पेट्रोल में 40 किलोमीटर तक की रेंज आसानी से दे देती है। जो इसे बेहद खास बनाता है। इसके साथ ही आपको आगे इस गाड़ी की कीमत के बारे में भी बताया जाएगा।

सिर्फ मोबाइल के कीमत पर मिलेगी TVS Jupiter 125!

jupiter 125652e27e890ac1

टीवीएस ज्यूपिटर 125 के फीचर्स जानने के बाद सभी इसे खरीदने के लिए बेताब है। Jupiter 125 में और भी फीचर्स दिए गए है, जिसमें आपको डिजिटल मीटर का विकल्प मिलेगा। इसके साथ ही ड्रम ब्रेक और बेहतरीन बूट स्पेस भी दिया जा रहा है। अब अगर इस स्कूटी की कीमत बताई जाए तो आपको यकीन नही होगा क्योंकि एक मोबाइल के कीमत पर आप इसे खरीद सकते है। यह स्कूटी आपको केवल ₹25000 रुपए में मिलने वाली है, लेकिन आपको बता दें कि आपको 25000 रुपए का डाउन पेमेंट देना होगा, उसके बाद यह कार आपको मिल जाएगी, उसके बाद आप बाकी की किस्त आप हर महीने भी चुका सकते हैं।