Amitabh Bachchan की इस ख़ास दोस्त ने कहा दुनिया को अलविदा, पूरा बॉलीवुड बहा रहा हैं आसूं

Nitin

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के खास दोस्त इसी साल मार्च महीने में सतीश कौशिक ने दुनिया को अलविदा कह दिया था और उनके जाने के कुछ समय बाद प्रदीप सरकार भी दुनिया को अलविदा कह गए। इन दोनों दिग्गज सितारों को खोने के बाद लोग अभी इस याद से बाहर भी नहीं निकल पाए थे कि पामेला चोपड़ा भी दुनिया छोड़कर चली गईं। इन दिग्गज सितारों के जाने से बॉलीवुड के अन्य सितारों पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, हाल ही में एक ऐसी एक्ट्रेस ने इस दुनिया को छोड़ दिया है, जिसका अमिताभ बच्चन से गहरा रिश्ता था, मगर अब जब इस एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया है, तो अमिताभ बच्चन भी आंसू बहाते नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि अब कौन सी बॉलीवुड एक्ट्रेस दुनिया को अलविदा कह गई है, जिसे याद कर हर किसी की आंखें नम हो रही हैं।

 

अमिताभ की खास हीरोइन सुलोचना ने कहा दुनिया को अलविदा

806f3d16f10ff03c5b2fc0d5e6a06256d0202806132af92903b887c1b2d3b4aa.0

बता दे कि अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र जैसे दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम करने वाली खूबसूरत अभिनेत्री सुलोचना लटकर ने कुछ समय पहले 94 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। जिसने भी सुलोचना लाटकर (Sulochna Latkar) के बारे में पहली बार यह खबर सुनी कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहीं। किसी को भी अपने कानों पर विश्वास नहीं हुआ। सुलोचना ने 500 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था और इस एक्ट्रेस की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि वह ज्यादातर फिल्मों में मां का किरदार निभाती थीं। 90 के दशक में सुलोचना एक बड़ा नाम बन गईं और उनकी प्रतिभा अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र तक थी।

 

लोगों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई 

1407997490120b37d69b1584e4551255cc31a42fb7cad4af7a6478cb7ca76bda.0

पिछले महीने जैसे ही दिग्गज एक्ट्रेस सुलोचना लाटकर ने इस दुनिया को अलविदा कहा तो हर कोई नम आंखों से इस एक्ट्रेस को विदाई देता नजर आया। सुलोचना के फैंस भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि 94 साल की उम्र में ये एक्ट्रेस दुनिया से कैसे चली गईं। इस मौके पर हर कोई यही कह रहा था कि इस एक्ट्रेस को कुछ समय और रुकना चाहिए था। क्योंकि पूरे बॉलीवुड में उनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता था।

2fffad9b59c7c7a640cfa182b10cbc02c1013d42c5171568b82d76bc43719371.0

इसी वजह से उनके जाने के बाद हर कोई उन्हें नम आंखों से विदाई देते हुए यही कहता नजर आया कि सुलोचना लटकर की बराबरी कोई भी बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं कर सकती क्योंकि वह अपने आप में एक महान कलाकार थीं। जिसकी तारीफ अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र तक करते दिखे। इस मौके पर हर कोई भगवान से यही मांगता नजर आया कि भगवान इस एक्ट्रेस को अपने चरणों में जगह दें।