Tiger Shroff ने खरीदी अंबानी से भी महंगी कार, कीमत भी है इसकी करोड़ों में

Nitin

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) बॉलीवुड के बहुत बड़े और मशहूर अभिनेता हैं, जिन्हें आज बच्चा-बच्चा जानता है। टाइगर श्रॉफ के पिता एक मशहूर बॉलीवुड अभिनेता हैं जिनका नाम जैकी श्रॉफ है। टाइगर श्रॉफ आज जो कुछ भी हैं वह सिर्फ अपनी मेहनत की वजह से हैं, क्योंकि टाइगर श्रॉफ ने अपने अब तक के फिल्मी सफर में कई हिट फिल्में दी हैं, जिसकी वजह से आज टाइगर श्रॉफ को बच्चा-बच्चा जानता है। आज टाइगर श्रॉफ अपनी मेहनत के दम पर लाखों-करोड़ों रुपए कमा चुके हैं। टाइगर श्रॉफ इस समय अपनी कार और हाल ही में खरीदी गई शानदार कार को लेकर मीडिया में सुर्खियों में हैं। टाइगर श्रॉफ की इस कार की बात करें तो इसकी कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है। यही वजह है कि टाइगर श्रॉफ इस वक्त मीडिया में छाए हुए हैं। चलिए आपको बताते है कि टाइगर श्रॉफ ने कौन सी कार खरीदी है।

टाइगर श्रॉफ ने खरीदी ये शानदार कार

85f3a75100ab53420523da9945128e9238ccfa3d7ae68e865a8b6ae346e6ea21.0

टाइगर श्रॉफ की एक्टिंग का हर कोई फैन है और सभी टाइगर श्रॉफ को बहुत पसंद करते हैं। आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ एक एक्शन हीरो हैं जिनकी फिल्मों में भरपूर एक्शन होता है जो लोगों को काफी पसंद आता है। टाइगर श्रॉफ इस समय मीडिया में सुर्खियों में हैं क्योंकि हाल ही में टाइगर श्रॉफ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जो यह है कि टाइगर श्रॉफ ने एक नई कार खरीदी है जिसकी कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है। टाइगर श्रॉफ को महंगी कारों का बहुत शौक है और इसी शौक के चलते टाइगर श्रॉफ ने BMW-3 सीरीज नाम की नई कार खरीदी है, जो बेहद मजबूत और दमदार कार है। यही वजह है कि इस समय पूरे सोशल मीडिया पर सिर्फ टाइगर श्रॉफ की ही चर्चा हो रही है।

ये है टाइगर श्रॉफ की शानदार कार की कीमत

8a2dc5a00e389c23ca3f98a997698cac02d45fde4fa8a5184e162710dbf55849.0

टाइगर श्रॉफ के पास आज पैसों की कोई कमी नहीं है और इतना ही नहीं बल्कि टाइगर श्रॉफ के पास आज कई महंगी और शानदार कारें हैं। टाइगर श्रॉफ इस समय अपनी शानदार कार बीएमडब्ल्यू-3 को लेकर मीडिया में चर्चा में हैं, जो एक दमदार कार है। इस गाड़ी की बात करें तो यह सीधे हवा से बात करती है और इतना ही नहीं इस गाड़ी के अंदर कई ऐसे फीचर्स हैं जो इस गाड़ी को अनोखा और खास बनाते हैं। कीमत की बात करें तो टाइगर श्रॉफ की इस BMW की कीमत लगभग 60-70 लाख रुपए है और यह कोई SUV नहीं बल्कि एक सेडान कार है जिसके अंदर पूरी क्लास है।