Tips: बरसात का मौसम शुरू होते ही दीवारों पर छिपकली नज़र आने लगती है ऐसे में छिपकली से निजात पाने के लिए लोग तरह तरह के नुस्खों को अपनाते है और फिर भी असफल रहते है. अगर आप भी बारिश के मौसम में छिपकली के आतंक से निजात पाना चाहते हैं तो चलिए फटाफट आपके साथ शेयर करते हैं इस भगाने के घरेलू नुस्खे के बारे में –
छिपकली से निजात पाने के घरेलू नुस्खे (Tips)
बरसात का मौसम शुरू होते ही दीवारों पर छिपकली नज़र आने लगती है. ऐसे में छिपकली को देखकर लोगों के मन में अक्सर यह ख्याल आता है कि कहीं नहाते वक्त दीवार पर चिपकी छिपकली हम पर गिर गई तो? दिखने में घिनौना लगने वाला यह जीव अगर किचन में पहुंच जाए, तो यह और भी खतरनाक साबित हो सकता है तो चलिए इससे निजात पाने के घरेलू उपाय के बारे में जान लेते है-
अंडे के छिकले
छिपकली को भगाने में अंडे के छिकले आपकी मदद कर सकते है. ऐसे में इन छिलकों को उन जगहों पर रख दें जहां छिपकली सबसे ज्यादा दिखती है.ऐसा करने पर आपको (Tips) छिपकलियों से निजात मिल सकती है और आपको यह घरेलू नुस्खा करने में भी बेहद आसानी होगी.
नेफथलीन का उपयोग
अक्सर हम कपड़ों से कीड़े दूर रखने वाली नेफथलीन की गोलियों का इस्तेमाल करते है.आप घर से छिपकली दूर रखने में भी इसका उपयोग कर सकते है. आप इन गोलियों को अलमारी के ऊपर रख सकते है.हालांकि, ध्यान रहें कि बच्चे इन गोलियों तक ना पहुंच पाएं.यह घरेलू नुस्खा बेहद आसान है और आसानी से उपयोग में लाया जा सकता है.
काली मिर्च का स्प्रे
छिपकली घर की छतों पर अधिक पाई जाती है. ऐसे में आप काली मिर्च के स्प्रे की मदद ले सकते है. इसके लिए एक स्प्रे बोतल में पानी भरिए और उसमें काली मिर्च पीसकर डाल दीजिए.अब अगली बार आपको छतों पर कहीं भी छिपकली मंडराती दिखे तो तुरंत उसके शरीर पर इस स्प्रे को छिड़क दीजिए. ऐसा करने पर आपको घर में फिर कभी छिपकली नजर नहीं आएगी. आपको इस तरीके से इस समस्या से आसानी से निजात भी मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें:Eyesight Tips: धुंधली हो रही है आंखों की रोशनी? तो जरूर ट्राई करें ये घरेलू नुस्खे कुछ ही दिनों दिखेगा फर्क