Tips: बगीचे में इन टिप्स से उगाएं धनियां की पत्तीयां, जाने उगाने का तरीका

Anjali Tiwari

Tips

Tips: धनिया एक ऐसी सब्जी है जिसके बिना गार्निश किए सब्जी अधूरी-अधूरी लगती है ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं घर पर ही धनिया उगाने (Corrinder Tips) के टिप्स के बारे में. धनिया कई बार आसानी से नहीं मिलता है और मिलता भी है तो बरसात के मौसम में बहुत में बहुत ही महंगा ऐसे में आप कुछ आसान टिप्स से घर पर धनिया उगा सकते हैं और जब मन करें इसे सब्जी में डालकर खा सकते है.

Tips

धनिया उगाने के लिए फालो करें ये आसन टिप्स (Tips)

मिट्टी को तैयार कर लीजिए

धनिया को उगाने के लिए सबसे पहले आपको मिट्टी (Tips) को तैयार कर लीजिए. इसकी मिट्टी हल्की होती हैं और आपको इसके लिए बिल्कुल सूखी मिट्टी लेना है और इसमें रेत भी मिला लीजिए .आप चाहे तो आप मिट्टी की जगह कोकोपीट ही रेत में मिला लीजिए और ऊपर हल्की सी मिट्टी डाल लेना है.

IMG 8496 scaled 1

धनिया के बीज को तैयार कर लीजिए

अब आपको धनिया के बीज तैयार करने के लिए, धनियां के कुछ बीजों को हल्का धूप में सूखाकर किसी मोटी चीज ये या फिर हाथ से दरदरा कर लीजिए जैसे अब इसको दो टुकड़ों में हो जाना चाहिए. इसके बाद धनिया के इन बीजों को रात भर पानी में भिगोकर रख लीजिए.

Tips

अब धनिया को बो दीजिए

अब आपको करना यह है कि धनिया के बीजों को मिट्टी के ऊपरी हिस्सों में डालना है और फिर इसपर रेत की एक परत बिछा लेना है. अब हल्का-हल्का पाने का छींटा मार देना है और हर दिन सुबह और शाम धनिया के बीजों को पानी से सिंचाई करते रहना है.इससे इसकी ग्रोथ तेजी से होगी और आपको तीन दिन में अंकुरित धनिया के बीज मिलेंगे जो कि तेजी से पौधों बन जाएंगे.

ये भी पढ़ें :Recipe: बच्चों के टिफिन में बनाएं स्वाद से भरपूर खस्ता मटर कचौड़ी,नोट कर लें आसान रेसिपी