Mahindra Scorpio का नमो निशान मिटाने के लिए इस कंपनी ने लॉन्च करी ये ताबड़तोड़ SUV

Simran

Mahindra Scorpio एक बहुत प्रसिद्ध कार मॉडल है जो भारत की सड़को पर आमतोर पर देखने को मिलती है। महिंद्रा स्कॉर्पियो को लोगो के बीच काफी पसंद किया जाता है क्योंकि ये दिखने में जितनी धांसू है इसके फीचर्स भी उतने ही कमाल के है। लेकिन अब ऑटोमोबाइल बाजार को महिंद्रा स्कॉर्पियो को धूल चटाने के लिए इस कंपनी ने पूरी तैयारी कर ली गई और अपनी कंपनी का अब तक का सबसे जबरदस्त SUV मॉडल लॉन्च कर महिंद्रा स्कॉर्पियो को नंबर 1 की रेस से हटाने वाली है। महिंद्रा स्कॉर्पियो को टक्कर देने वाली कौन सी गाड़ी मार्केट में धूम मचा रही है जानने के लिए पूरा पढ़े।

Scorpio की छुट्टी करने के लिए आ गई ये SUV

महिंद्रा कंपनी ऑटोमोबाइल बाजार की एक बहुत बड़ी कंपनी है, जो आज से नहीं बल्कि पिछले कई सालों से भारत में कई गाड़ियों का उत्पादन कर रही है। लेकिन महिंद्रा कंपनी की सबसे दमदार गाड़ी स्कॉर्पियो को टक्कर देने के लिए एक बेहद दमदार SUV बाजार में आई है। महिंद्रा की दुकान पर ताला लगाने वाली कंपनी का नाम किआ कंपनी है। किआ की जिस कार ने महिंद्रा की स्कॉर्पियो को रिटायर कर दिया है, उसका नाम किआ सेल्टोस (Kia Seltos) है जो एक शानदार एसयूवी है और इस समय यह कार बाजार में खूब बिक रही है और लोग इस किआ कार को खरीदने के लिए उत्सुक भी हैं।

Kia Seltos की माइलेज और कीमत दोनों है स्कॉर्पियो से ज्यादा

20210901113123 01 Seltos X Line 1024x678 1

किआ कंपनी ने किआ सेल्टोस नाम से एक बेहद दमदार कार बाजार में लॉन्च की है जिसमें ढेर सारे फीचर्स हैं। किआ की यह कार दिखने में काफी अच्छी है और इसका इंटीरियर भी काफी अच्छा है। माइलेज की बात करें तो किआ की यह सेल्टोस कार 20 का माइलेज देती है। कीमत की बात करें तो किआ की इस नई सेल्टोस की कीमत करीब 10-12 लाख रुपए है जबकि स्कॉर्पियो इससे सस्ती है। यही वजह है कि ये कारें बाजार में किआ से ज्यादा बिक रही हैं।