कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिनके अंदाज की दुनिया दीवानी है। दिसंबर 2021 में जब इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) से शादी की तो कई लोगों ने उनके इस फैसले की आलोचना की थी। दरअसल इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि विक्की कौशल बॉलीवुड के नए अभिनेता हैं, जब कि कैटरीना के पास सलमान खान जैसा एक बड़ा विकल्प था, जो बॉलीवुड के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक है, मगर फिर भी कैटरीना कैफ ने विक्की को अपने हमसफर चुना। जिनके साथ वह पिछले डेढ़ साल से अपनी जिंदगी बहुत खुशी से जी रही हैं और उनके फैंस काफी टाईम से खुशखबरी का इंतजार कर रहे हैं, मगर आज कैटरीना ने एक खुशखबरी दी है, जिसे सुनकर कोई यकीन नहीं कर पा रहा हैं। आइए आपको बताते हैं क्या है, वो खुशखबरी जिससे विक्की कौशल सभी को मिठाई खिलाते नजर आ रहे है।
कैटरीना कैफ ने दी खुशखबरी
बता दे कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के बाद से सभी उनके घर पर बच्चे के आने का इंतजार कर रहे थे, मगर उससे पहले ही अब 16 जुलाई को कैटरीना के घर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। दरअसल, आज कैटरीना कैफ 40 वर्ष की हो गई है और इसी अवसर पर विक्की कौशल सबको मिठाई खिलाते दिख रहे है।
कैटरीना कैफ का है आज जन्मदिन
आपको बता दे कि कैटरीना कैफ के फैंस 16 जुलाई को बहुत ज्यादा खुश दिख रहे हैं। दरअसल, आज कैटरीना कैफ का आज जन्मदिन है और वह अपना 40वां जन्मदिन मना रही है। विक्की कौशल इस अवसर पर पड़ोसीयों को मिठाईयां खिलाते नजर आ रहे हैं।
वहीं यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि विक्की कौशल अपनी पत्नी को लेकर विदेशी यात्रा पर भी जा सकते हैं। कैटरीना कैफ के फैंस भी उनके जन्मदिन के अवसर पर बधाई संदेश दे रहे हैं।