Top-5 SUV Sold In March 2024: हाल के सालों में एसयूवी (Sports Utility Vehicle) की बिक्री में तेजी आई है और अब कार बाजार में एसयूवी की हिस्सेदारी करीब 50% है। ये आंकड़े बताते हैं कि ग्राहक अब एसयूवी और हाई-राइडिंग क्रॉसओवर को पहले से ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जबकि पहले हैचबैक ज्यादा बिकती थीं। भारत और दुनियाभर में ज्यादातर कंपनियां अब ज्यादा से ज्यादा एसयूवी और क्रॉसओवर बनाने पर फोकस कर रही हैं, जिसकी वजह से बाजार में ऐसे कई नए मॉडल आ गए हैं। आइए आपको मार्च 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-5 एसयूवी के बारे में बताते हैं। इनमें टाटा पंच सबसे ऊपर है।
1- टाटा पंच
टाटा पंच ने बाजार में तहलका मचा दिया है। मार्च 2024 में यह न सिर्फ सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी बल्कि ओवरऑल सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी बन गई। इसकी 17,547 यूनिट बिक चुकी हैं। पिछले साल मार्च (2023) के मुकाबले इसकी बिक्री में 61% की बढ़ोतरी हुई है।
2- हुंडई क्रेटा
हुंडई क्रेटा दूसरे नंबर पर रही। इस साल मार्च में 16,458 यूनिट की बिक्री के साथ यह दूसरी सबसे ज़्यादा बिकने वाली एसयूवी और कार रही। पिछले साल के मुकाबले इसने साल-दर-साल 17% की वृद्धि दर्ज की है। आपको बता दें कि कॉम्पैक्ट सी-सेगमेंट एसयूवी को इस साल जनवरी में बड़ा फेसलिफ्ट मिला था।
3- महिंद्रा स्कॉर्पियो
महिंद्रा ने इस साल मार्च में स्कॉर्पियो की 15,151 यूनिट बेची हैं। इसमें स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो-एन की बिक्री शामिल है। इसकी तुलना में पिछले साल मार्च में स्कॉर्पियो की 8,788 यूनिट बिकी थीं, जिसकी तुलना में इस साल मार्च में बिक्री में 72% (साल-दर-साल) की वृद्धि हुई है।
4- मारुति सुजुकी ब्रेज़ा
पिछले महीने 14,164 यूनिट की बिक्री के साथ मारुति सुजुकी ब्रेज़ा सबसे ज़्यादा बिकने वाली एसयूवी की सूची में चौथे स्थान पर रही। सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री में साल-दर-साल 10% की गिरावट आई है। फिर भी, यह सबसे ज़्यादा बिकने वाली टॉप-5 एसयूवी में से एक बनी हुई है।
5- टाटा नेक्सन
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर टाटा नेक्सन है। मार्च 2024 में नेक्सन की 14,058 यूनिट बिकीं, जबकि पिछले साल मार्च में 14,769 यूनिट बिकी थीं। यानी सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 5% की गिरावट आई है।