Tripti Dimri रातोंरात बनी थी एनिमल मूवी से स्टार, अब रणबीर-अनुष्का को पीछे छोड़ हासिल किया ये मुकाम

Nitin

बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई और आज उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। हालांकि तृप्ति के लिए ये सफर आसान नहीं रहा। उन्होंने साल 2017 में पोस्टर बॉयज से इंडस्ट्री में कदम रखा और पहली फिल्म ही कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इसके बाद ‘लैला मजनू’, ‘बुलबुल’ जैसी कई और फिल्में भी आईं, लेकिन उन्हें वो पहचान नहीं मिली जिसकी उन्हें चाहत थी। साल 2023 एक्ट्रेस के लिए लकी साबित हुआ।

टॉप 20 में शामिल हुईं तृप्ति डिमरी

d2e0f8f5ba36a52e4f80fda5b593fb6c603f0d8d85cd6a1f251f6535fd335b9b.0

साल 2023 के आखिर में ‘एनिमल’ रिलीज हुई और इस फिल्म में उन्होंने चंद मिनटों का रोल निभाकर हर जगह सनसनी मचा दी। फिल्म में उन्होंने ‘भाभी 2’ का किरदार निभाया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। इसके बाद वो नेशनल क्रश बन गईं और उनकी पॉपुलैरिटी में भी जबरदस्त इजाफा हुआ। अब IMDb ने पिछले एक दशक में प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले भारतीय फिल्मी सितारों को 1 से 100 की रेटिंग दी है और इसकी लिस्ट जारी की है, जिसमें तृप्ति ने टॉप 20 में अपनी जगह बनाई है।

रणबीर-अनुष्का को छोड़ा पीछे

a02867f8cebc4664a70e38ae83da22ba4c1fc780cb73f6c6fd5a9d8d913c31d1.0

आईएमडीबी की इस रेटिंग लिस्ट में दीपिका पादुकोण पहले नंबर पर, शाहरुख खान दूसरे पर, ऐश्वर्या राय बच्चन तीसरे पर, आलिया भट्ट चौथे पर और इरफान पांचवें पर हैं। वहीं, आमिर खान छठे, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सातवें, सलमान खान आठवें, ऋतिक रोशन नौवें और अक्षय कुमार दसवें पर हैं। तृप्ति इस लिस्ट में 15वें नंबर पर हैं। उन्होंने रणबीर कपूर, कंगना रनौत, अनुष्का शर्मा समेत कई सितारों को पीछे छोड़ दिया है। रणबीर कपूर लिस्ट में 17वें नंबर पर हैं। रणवीर सिंह 19वें, अनुष्का शर्मा 22वें और कंगना रनौत 45वें नंबर पर हैं।