TVS ने लॉन्च किया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत है मात्र इतनी

Simran

TVS iQube New Base Variant: TVS ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर (iQube) का नया बेस वेरिएंट लॉन्च किया है। इस नए बेस वेरिएंट को छोटे 2.2 kWh बैटरी पैक के साथ लाया गया है और इसकी कीमत 94,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जो इसके अन्य वेरिएंट से सस्ती है। इसके अलावा TVS ने iQube के टॉप-स्पेक ST वेरिएंट की डिलीवरी भी शुरू कर दी है। ST वेरिएंट दो बैटरी पैक ऑप्शन- 3.4 kWh और 5.1 kWh में उपलब्ध है। iQube रेंज कुल तीन बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पांच वेरिएंट में उपलब्ध है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

1000029165

नए बेस वेरिएंट में 4.4kW हब-माउंटेड BLDC मोटर है, जो 140Nm का टॉर्क पैदा करती है। यह मोटर 2.2 kWh की बैटरी से पावर लेती है। यह बैटरी ईको मोड में 75 किलोमीटर और पावर मोड में 60 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसकी बैटरी को फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करके 2 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। यह संस्करण दो रंगों में उपलब्ध है – वॉलनट ब्राउन और पर्ल व्हाइट।

कीमत

1000029167

बेस वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है, जिसमें EMPS सब्सिडी और कैशबैक शामिल हैं। यह शुरुआती कीमत 30 जून, 2024 तक वैध है। फीचर्स की बात करें तो बेस वेरिएंट में 5-इंच की कलर TFT स्क्रीन, 950W चार्जर, क्रैश अलर्ट, टो अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, डिस्टेंस टू एम्प्टी और 30 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज मिलता है।

बैटरी और रेंज

1000029163

वहीं, iQube ST दो बैटरी पैक ऑप्शन- 3.4kWh और 5.1kWh के साथ आता है। इसके 3.4kWh वेरिएंट की कीमत 1.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) और 5.1kWh वेरिएंट की कीमत 1.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है। इसका 3.4kWh वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 100km की रेंज और 78 kmph की टॉप स्पीड देता है। वहीं, 5.1kWh बैटरी वाला वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 150 किमी की रेंज और 82 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड दे सकता है।