Upcoming Kia Cars: 2024 के लिए Kia है तैयार, इस साल करेगा नए गाडियों की बारिश, ये कारें होंगी लॉन्च

Simran

Upcoming Kia Cars: (Kia Motors) ने भारतीय कार बाजार में तेजी से सफलता हासिल की है। यह देश में सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली टॉप कंपनियों में से एक है। इसके सेल्टोस और सोनेट को ग्राहकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब कंपनी ने इस साल 2024 के लिए कमर कस ली है। कंपनी साल की शुरुआत में ही Sonet का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी। फिर नई कार्निवल और EV9 को भी साल 2024 में ही लॉन्च किया जा सकता है। दरअसल, कंपनी ने पुष्टि की है कि वह भारतीय बाजार के लिए सेल्टोस से भी बड़ी कारों पर विचार कर रही है। हालाँकि, उत्पादों के बारे में विशेष विवरण अभी तक सामने नहीं आए हैं।

Kia इस साल करने जा रही है ये कारें लॉन्च

Kia KA 4 1 2023 01 11 T07 46 48 262 Z 0bbb9f52b4

गौरतलब है कि किआ ने KA4 RV (रिक्रिएशनल व्हीकल) कॉन्सेप्ट को 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था। यह मूलतः नया कार्निवल था, जो कई अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में बिक्री के लिए उपलब्ध था। इसके अलावा किआ ने 2023 ऑटो एक्सपो में ही अपना EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट भी शोकेस किया था। फिलहाल इसका प्रोडक्शन वर्जन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी उपलब्ध है। ऐसे में जब किआ भारतीय बाजार के लिए सेल्टोस से भी बड़ी कारों पर विचार कर रही है, तो संभावना है कि ये दोनों कारें लॉन्च की जाएंगी। आपको बता दें कि कंपनी पहले भी भारत में कार्निवल बेचती थी लेकिन इसे बंद कर दिया गया था।

2024 में लॉन्च होगा नया Kia Sonet FACELIFT

20231016060710 Kia Sonet 3

किआ सबसे पहले सॉनेट फेसलिफ्ट को साल 2024 में लॉन्च करेगी। इसे 11 कलर ऑप्शन और HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX+ और X-Line जैसे 7 वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके फ्रंट फेशिया और रियर सेक्शन को संशोधित किया गया है। केबिन में नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन और हवादार फ्रंट सीटें मिलती हैं। इसके साथ ही ADAS लेवल-1 भी उपलब्ध कराया गया है।

इन इंजन विकल्पों में मिलेगी Kia Sonet

kia sonet modified

पिछले इंजन विकल्प हैं – 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन (82bhp और 115Nm), 1.5-लीटर डीजल इंजन (114bhp और 250Nm) और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल (118bhp और 172Nm)। ट्रांसमिशन की बात करें तो 5-स्पीड MT, 6-स्पीड MT, 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DCT उपलब्ध है।