Upcoming Maruti Cars: 2024 में ये कारें लेगी भारत में एंट्री, जाने कौन-सी कार कब होगी लॉन्च

Simran

Upcoming Maruti Cars: मारुति सुजुकी अगले 12 महीनों में भारतीय बाजार में 4 नई कारें लॉन्च करेगी। यह (eVX) कॉन्सेप्ट पर आधारित एक बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ इलेक्ट्रिक क्षेत्र में भी प्रवेश करेगी। इसके अलावा नई पीढ़ी की स्विफ्ट और डिजायर को अगले 2-3 महीनों में पेश किया जाना है। इतना ही नहीं, MSIL ग्रैंड विटारा पर आधारित एक नई 3-पंक्ति एसयूवी भी तैयार कर रही है, जिसके 2024 की पहली तिमाही में आने की संभावना है।

New Swift भारत में फरवरी-मार्च में होगी लॉन्च

नई पीढ़ी की सुजुकी स्विफ्ट को जापानी बाजार में पहले ही पेश किया जा चुका है। नई स्विफ्ट और डिजायर को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। हैचबैक के फरवरी-मार्च 2024 में आने की संभावना है जबकि नई डिज़ायर के 2024 की दूसरी तिमाही में आने की उम्मीद है।

New Swift के स्पेसिफिकेशन

front left side 47 1 1

दोनों मॉडल संशोधित HEARTECT प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं, जो बलेनो में भी पाया जाता है। इसका इंटीरियर बलेनो हैचबैक जैसा हो सकता है। नई स्विफ्ट और डिज़ायर में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर जेड-सीरीज़ इंजन होने की उम्मीद है, जो 82bhp और 108Nm उत्पन्न कर सकता है।

Maruti Suzuki eVX Electric SUV की झलक सितंबर-अक्टूबर में देखने को मिलेगी

evx jpg

वहीं, मारुति सुजुकी eVX इलेक्ट्रिक एसयूवी का प्रोडक्शन वर्जन सितंबर-अक्टूबर 2024 के आसपास पेश किया जा सकता है। नए मॉडल का निर्माण सुजुकी के गुजरात प्लांट में किया जाएगा। यह पूरी तरह से नए स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को दो बैटरी विकल्पों – 60kWh और 48kWh के साथ पेश किए जाने की संभावना है।

Maruti Suzuki Grand Vitara फरवरी में हो सकती है लॉन्च

Grand Vitara main 1663423564831 1663423574625 1663423574625

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का तीन-पंक्ति संस्करण 2024 की पहली तिमाही (संभवतः फरवरी में) में लॉन्च किया जा सकता है। नए मॉडल को पेट्रोल, हाइब्रिड और सीएनजी पावरट्रेन के साथ पेश किए जाने की संभावना है। बाजार में इसका मुकाबला Mahindra XUV700, Hyundai Alcazar और Tata Safari से होगा।