Urfi Javed बाहर निकली अपने Boobs पर दिल चिपका कर, लोगों का देखते ही निकला पसीना

Nitin

Urfi Javed अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं। वह कब क्या पहनेंगी यह कोई नहीं जानता। उर्फी जावेद अब तक न जाने कितनी चीजों से अपने लिए एक ड्रेस तैयार कर चुकी हैं। अपने इन एक्सपेरिमेंट्स की वजह से वह हर बार ट्रोल हो जाती हैं। एक बार फिर उर्फी अपने नए लुक को लेकर सामने आई हैं, उनका लेटेस्ट लुक देखकर लोगों के पसीने छूट रहे हैं। एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।

 

उर्फी ने अपने बूब्स पर चिपकाए दिल 

https://youtu.be/lKlZ7rlUvBQ

बता दे कि उर्फी जावेद का नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में आप उर्फी का नया कारनामा देख सकते हैं। उन्होंने रेड कलर की हार्ट शेप ब्रालेट बनाई है। इसके साथ ही उन्होंने अपने सिर को दोनों हाथों के किनारों पर लाल दुपट्टे से ढका हुआ है। वहीं एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर की बॉडी हगिंग ड्रेस कैरी की है, जो उन्हें और भी ज्यादा हॉट बना रही है। उर्फी वीडियो में पोज देने के लिए अपना दुपट्टा लहराती नजर आ रही हैं।

 

खुलेआम पैपराजी से कही ऐसी बात

68a4a81838f688554283ccf858e7d53be8197ecc8d11037abad5a45a784c0155.0

आपको बताते चले कि उर्फी जावेद को देखते ही पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद करने की होड़ लग गई। ऐसे में उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। उर्फी पैपराजी से कहती हैं, ‘एक-दूसरे को क्यों मार रहे हो, मुझपर मरो न।’ एक पैपराजी ने कहा, ‘हम भी आप पर मरते हैं।’ उर्फी उनसे आगे कहती हैं, मैने तो नहीं देखा, एक दिन असली में मर कर दिखाओ। इस वीडियो पर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं कई यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया है। अब तक इस वीडियो को कई बार देखा जा चुका है।

 

बॉलीवुड स्टार्स भी करते हैं उर्फी की तारीफ

af48f440305b6f855138f6027cc58761a6c1060a5d94e71f179ac2b22bcf45f9.0

उर्फी जावेद अपनी बोल्ड च्वाइस के लिए जानी जाती हैं। रस्सियों, बोरियों से लेकर फलों और कैंडीज तक, उन्होंने लगभग हर चीज से अपनी ड्रेस बनाई है। बिग बॉस ओटीटी से प्रसिद्धि पाने वाली उर्फी को अक्सर उनके फैशन सेंस के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। हालांकि, इस तरह के ट्रोल्स का उन पर कोई असर नहीं पड़ता और वह अपनी पसंद के कपड़े पहनती रहती हैं। अपनी पसंद के अनुसार कपड़े पहनने के लिए करीना कपूर जैसी कुछ हस्तियों द्वारा अभिनेत्री की प्रशंसा की गई।