उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं। वह कब क्या पहनेंगी यह कोई नहीं जानता। उर्फी जावेद अब तक न जाने कितनी चीजों से अपने लिए एक ड्रेस तैयार कर चुकी हैं। कभी पिज़्ज़ा, कभी बबल गम से बनी ड्रेस पहनकर उर्फी ने सोशल मीडिया पर आग लगाई हैं। अपने इन्हीं एक्सपेरिमेंट्स की वजह से वह हर बार ट्रोल हो जाती हैं। अब हाल ही में उर्फी जावेद ने अपनी कुछ नई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए हैं। इस वीडियो में उर्फी अपने शरीर पर प्लास्टर ऑफ पेरिस लगवाती नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो-तीन महिलाएं मिलकर उर्फी के बदन पर प्लास्टर ऑफ पेरिस लग रही हैं, तो वहीं उर्फी उन्हें निर्देश दे रही हैं।
उर्फी जावेद ने बदन पर लपेटा प्लास्टर ऑफ पेरिस
https://www.instagram.com/p/Ct_vMF1MyhX/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
बता दे कि इस वीडियो में उर्फी जावेद पूरे शरीर पर प्लास्टर ऑफ पेरिस लगाते दिखाई दे रही हैं। वीडियो को देखकर लग रहा है कि एक्ट्रेस कोई नया आउटफिट बनाने की तैयारी कर रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा, “श्वेता महादिक के साथ कुछ क्रेजी आने वाला है। इसके लिए इंतजार करें।” उर्फी की इन तस्वीरों पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. उर्फी की इन तस्वीरों पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा, “यह क्या है? प्लास्टर ऑफ पेरिस?” तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ”यह सब बंद करो, मेरी आपसे हाथ जोड़कर विनती है।”
उर्फी की तगड़ी फैन फॉलोइंग
गौरतलब है कि उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 4.2 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलोवर हैं। एक्ट्रेस की हर फोटो और वीडियो आते ही इंटरनेट पर छा जाती है। उर्फी जावेद ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी। इसके बाद वह कई टीवी शोज में नजर आईं। उर्फी जावेद ‘मेरी दुर्गा’ और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे शो का हिस्सा रह चुकी हैं।
बिग बॉस ओटीटी 1 से मिली सुर्खियां
वहीं करण जौहर का शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 एक्ट्रेस के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। इस शो में उर्फी जावेद के टैलेंट को सही पहचान मिली। शो में उर्फी के अतरंगी ड्रेस आइडियाज को काफी सराहा गया। हालांकि एक्ट्रेस को एक हफ्ते के अंदर ही बाहर कर दिया गया था, मगर शो छोड़ने के बाद वह सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं।