Urfi Javed ने की सारी हदें हद पार, किया यह घटिया काम! ट्रॉलर्स बोले बॉयकॉट बटन कहां है?

Nitin

Updated on:

बिग बॉस ओटीपी (Bigg Boss OTT) से फेम पाने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) आज सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं। उर्फी जावेद आज के टाइम पर एक सेल्फ मॉडल और सेल्फ डिज़ाइनर के तौर पर जानी जाती है। उर्फी जावेद का ड्रेसिंग सेंस सबसे हटकर है, उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग सेंस से सबको चौंका देती है।

1502753 urfi javed photo

उनके इसी अदा पर कई लोग उन्हें प्यार भी देता है तो कई लोग उन्हें जमकर ट्रोल करते हैं। उर्फी जावेद हर बार अपने लुक्स में एक्सपेरिमेंट करती रहती है यही बात लोगों को पसंद भी आती है और कई लोगों को चुबती भी है। तो एक बार फिर से उर्फी जावेद एक नए अवतार में सबके सामने हाजिर हो गई है। 

 

एक बार फिर न्यूड अवतार में आई उर्फी जावेद

IMG 20230804 130946

उर्फी जावेद का यह अवतार हद से ज्यादा बोल्ड है। इसी बोल्डनेस की वजह से उर्फी जावेद एक बार फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है। बता दे, उर्फी जावेद ने इस बार टॉपलेस होकर और अपने जींस के बटन खोल कर सबको चौका दिया है।

IMG 20230804 130907

वैसे तो उर्फी जावेद को कई बार हद से ज्यादा रिवीलिंग कपड़ों में देखा गया है, लेकिन इस बार का स्टाइल कुछ अलग ही है। ऊर्फी जावेद ने अपने टॉप पर सिर्फ दो फूल चिपकाए हैं और उन्होंने अपनी जींस की बटन भी खोल दी है जिसके बाद उर्फी जावेद ने एक से बढ़कर एक सेक्सी पोज दिए है।

 

ट्रॉलर्स ढूंढ रहे बॉयकॉट बटन

IMG 20230804 131021

उर्फी जावेद का यह लुक डिजिटल क्रिएटर श्वेता महादिक (Shweta Mahadik) ने क्रिएट किया है। इस रिवीलिंग लुक के बाद उर्फी जावेद ने एक से बढ़कर एक बोल्ड पोज दिए हैं। उर्फी जावेद ने अपनी जींस की बटन खोलकर उसे नीचे सरकाकर कातिलाना पोज दिए हैं।

IMG 20230804 130848

यहां तक की उर्फी जावेद ने पीछे से भी जींस को नीचे सरका दिया और उसके बाद एक से बढ़कर एक नॉटी पोज देती हैं। हालांकि ट्रॉलर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है ट्रॉलर्स उनके इस लोक से इतने परेशान है कि उन्होंने लिखा “बॉयकॉट बटन कहां है।”