बिग बॉस ओटीपी (Bigg Boss OTT) से फेम पाने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) आज सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई हैं। उर्फी जावेद आज के टाइम पर एक सेल्फ मॉडल और सेल्फ डिज़ाइनर के तौर पर जानी जाती है। उर्फी जावेद का ड्रेसिंग सेंस सबसे हटकर है, उर्फी जावेद अपने ड्रेसिंग सेंस से सबको चौंका देती है।
उनके इसी अदा पर कई लोग उन्हें प्यार भी देता है तो कई लोग उन्हें जमकर ट्रोल करते हैं। उर्फी जावेद हर बार अपने लुक्स में एक्सपेरिमेंट करती रहती है यही बात लोगों को पसंद भी आती है और कई लोगों को चुबती भी है। तो एक बार फिर से उर्फी जावेद एक नए अवतार में सबके सामने हाजिर हो गई है।
एक बार फिर न्यूड अवतार में आई उर्फी जावेद
उर्फी जावेद का यह अवतार हद से ज्यादा बोल्ड है। इसी बोल्डनेस की वजह से उर्फी जावेद एक बार फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है। बता दे, उर्फी जावेद ने इस बार टॉपलेस होकर और अपने जींस के बटन खोल कर सबको चौका दिया है।
वैसे तो उर्फी जावेद को कई बार हद से ज्यादा रिवीलिंग कपड़ों में देखा गया है, लेकिन इस बार का स्टाइल कुछ अलग ही है। ऊर्फी जावेद ने अपने टॉप पर सिर्फ दो फूल चिपकाए हैं और उन्होंने अपनी जींस की बटन भी खोल दी है जिसके बाद उर्फी जावेद ने एक से बढ़कर एक सेक्सी पोज दिए है।
ट्रॉलर्स ढूंढ रहे बॉयकॉट बटन
उर्फी जावेद का यह लुक डिजिटल क्रिएटर श्वेता महादिक (Shweta Mahadik) ने क्रिएट किया है। इस रिवीलिंग लुक के बाद उर्फी जावेद ने एक से बढ़कर एक बोल्ड पोज दिए हैं। उर्फी जावेद ने अपनी जींस की बटन खोलकर उसे नीचे सरकाकर कातिलाना पोज दिए हैं।
यहां तक की उर्फी जावेद ने पीछे से भी जींस को नीचे सरका दिया और उसके बाद एक से बढ़कर एक नॉटी पोज देती हैं। हालांकि ट्रॉलर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है ट्रॉलर्स उनके इस लोक से इतने परेशान है कि उन्होंने लिखा “बॉयकॉट बटन कहां है।”