उर्फी जावेद (Urfi Javed) सिर्फ गली के ट्रोल्स ही नहीं बल्कि कई सेलेब्स के निशाने पर भी आ चुकी हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या इससे उन्हें फर्क पड़ता है तो उन्होंने कहा कि लाइफ में एंटरटेनमेंट होना चाहिए। वह इन सब चीजों का लोड नहीं लेती हैं। हालांकि, उन्होंने हिंदुस्तान भाऊ का जिक्र करते हुए कहा कि वह बिना मिले किसी के बारे में ऐसी बातें कैसे कह सकते हैं। उर्फी ने पैप्स को लेकर भी कहा कि उन्हें गलत एंगल पर जूम करने से कोई दिक्कत नहीं है, बल्कि वह खुद पैप्स से जूम करने के लिए कहती हैं।
भाऊ की बातों से ठेस पहुंची
उर्फी जावेद का कहना है कि वह जिस इंडस्ट्री में हैं, वहां मोटी चमड़ी रखनी पड़ती है। गलता इंडिया से बातचीत में उनसे ट्रोलिंग को लेकर बात की गई। सवाल पूछा गया कि कई पब्लिक फिगर दूसरों के बारे में कुछ भी बोल देते हैं। क्या इससे फर्क पड़ता है? उर्फी ने कहा, नहीं दोस्त, लाइफ में एंटरटेनमेंट भी तो चाहिए होता है। अब इससे इतना फर्क नहीं पड़ता। यह उनकी जर्नी है। सबसे खराब कमेंट जिससे मुझे ठेस पहुंची? इस सवाल पर उर्फी ने कहा, मुझे याद भी नहीं, मेरा फोकस अपने काम पर था। लेकिन जैसे किसी नेता ने कहा कि अगर वह मेरे सामने आएगी तो मैं उसे थप्पड़ मार दूंगी। भाऊ उसका क्या नाम था? वो कहता था, कपड़े पहनो वरना मैं तुम्हें पहना दूंगा, मैं तुम्हें सही कर दूंगा। मैं सोचती थी कि तुम किसी के बारे में ऐसी बातें कैसे कह सकते हो, जबकि तुम उससे मिले ही नहीं हो।
मैं पैप्स को ज़ूम करवाती हूं
पैप्स के ज़ूम करने पर कई सेलेब्स नाराज हो जाते हैं। उर्फी ने कहा, मुझे बुरा नहीं लगता, मैं खुद को ज़ूम करवाती हूं। हम पब्लिक फिगर हैं। पैप्स को भी समझना चाहिए कि एक लड़की कितनी सहज होती है। यूट्यूब के कमेंट सेक्शन में ट्रोल करने वालों के लिए बेशर्म बनना पड़ता है वरना वो बच नहीं पाएंगे। खूबसूरती के मापदंड महिलाओं पर लागू होते हैं, इसलिए उन्हें भी ट्रोल किया जाता है। आप अपने आस-पास के लोगों को शिक्षित कर सकते हैं।