सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। अपने अजीबोगरीब कपड़ों की वजह से उन्हें कई बार ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है, लेकिन उर्फी तो उर्फी हैं, ट्रोलर्स का उन पर कभी कोई असर नहीं पड़ा। वैसे इन दिनों उर्फी की जिंदगी में एक नए दोस्त की एंट्री हुई है, जिसकी वजह से वो सुर्खियों में हैं। आपको बता दें कि ये दोस्त कोई और नहीं बल्कि सोशल मीडिया स्टार ओरी हैं। वहीं, अब उर्फी अपने नए दोस्त की तारीफ करती नजर आ रही हैं, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
उर्फी जावेद ने ओरी को लेकर कही ये बात
आपको बता दें कि उर्फी जावेद का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस किसी इवेंट में पहुंची हैं। इवेंट के दौरान उर्फी अपने नए दोस्त ओरी की तारीफ करते नहीं थक रही हैं। उर्फी कहती हैं, ‘मुझे ओरी बहुत पसंद है। वो एक मिडास पर्सनैलिटी है, जो बाकी सभी से अलग है। मुझे ओरी बहुत पसंद है.. मैं उससे बहुत प्यार करती हूं। वो बहुत ही डाउन टू अर्थ इंसान है।’ उर्फी ने आगे कहा, ‘मुझे समझ नहीं आता कि लोग ओरी के बारे में इतनी गलत बातें क्यों कहते हैं। लोग कहते हैं कि वह घमंडी है, लेकिन मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगता। जो लोग ओरी को अच्छी तरह जानते हैं, उन्हें पता होगा कि वह बिल्कुल भी ऐसा नहीं है।’
वीडियो पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं
दरअसल, उर्फी एक सेलिब्रिटी स्टार हैं जो अपने फैंस के साथ आइकॉनिक पोज देने के लिए मोटी फीस लेती हैं।उनके आइकॉनिक पोज फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं। वहीं, उर्फी जावेद के वीडियो पर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं।इसी बीच एक यूजर ने लिखा, ‘वाह.. क्या परफेक्ट जोड़ी है ‘ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘दोनों की जोड़ी अमर रहे।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘दोनों की शादी का इंतजार कौन कर रहा है।’ इस तरह से यूजर्स उर्फी के वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।