उर्फी जावेद (Urfi Javed) की पहचान ही उनके अतरंगी कपड़े हैं। बोल्ड आउटफिट पहनकर वह जिस कॉन्फिडेंस से पपराजी के सामने आती हैं उसे देखकर कई सेलिब्रिटीज उनकी तारीफ कर चुके हैं। भले ही उर्फी को ट्रोल किया जाए या फिर धमकियां दी जाएं इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन में वह एक हफ्ते रहीं लेकिन उनके जैसा फेमस कोई नहीं हुआ। शुक्रवार की शाम को उर्फी ने पपराजी को पोज दिए। उनका आउटफिट इस बार थोड़ा अलग था। वह कहती भी हैं यह उनके स्टाइल जैसा नहीं है।
किस पर गुस्सा हुईं उर्फी जावेद
उर्फी ने बेज कलर का ब्रालेट और स्कर्ट पहना है। उसके ऊपर ग्रीन कलर का एक साइड से दुपट्टे जैसा ले रखा था। उन्होंने बालों को खुला रखा है। वह कहती हैं यह उर्फी आउटफिट नहीं है। उनकी ड्रेस फट गई तो वह तुरंत डिजाइन करके आई हैं। इसके बाद वह एक पपराजी पर गुस्सा होते हुए कहती हैं कि ‘ये फालतू में धक्का देता हता है। यहां बिल्कुल जरूरत नहीं है धक्के-मुक्के की। मैं खड़ी हूं, आराम से बात कर रहूं। तुम लोग मेरे जाने के बाद इसको मारना।’
पपराजी के साथ हुई उर्फी की बातें
उर्फी जब तस्वीरें क्लिक करा रही थीं तो बैकग्राउंड में सिक्योरिटी गार्ड आ रहा होता है। पपराजी कहते हैं, पीछे चाचा आ रहे हैं। उर्फी को लगता है उन्हें चाचा कहा जा रहा है। तब पपराजी कहते हैं ‘आप चाचा नहीं चाची हैं।’ उर्फी आगे जवाब देती हैं, ‘अगर मैं चाची हूं तो चाचा किधर हैं? चाचा को ढूंढ के लाओ।’ वीडियो को विरल भयानी ने शेयर किया है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स उनके आउटफिट को लेकर ट्रोल करने लगे।