Urfi Javed हुई Raj kundra से इंस्पायर्ड, पहने यह अतरंगी कपड़े

Nitin

उर्फी जावेद (Urfi Javed) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह अपने अतरंगी स्टाइल और अपने फैशन चॉइस के लिए जानी जाती हैं। उर्फी के लुक्स और उनके कपड़े अक्सर लोगो को हक्का बक्का कर देते है, उन्हें अपने अतरंगी कपड़ो की वजह से ही वाह वाही और ट्रोल दोनों होना पड़ता है। उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी को सामान्य कपड़ों में और शरीर को ढकने वाले कपड़ों में देखना बहुत दुर्लभ है। उर्फी किसी भी चीज़ का कपड़ा बनाकर पहन लेती और वह परहेज नहीं करती कोई भी कपड़ा पहनने में। हाल ही में, उर्फी जावेद ने अपने शरीर को ढकने के लिए ऐसा काम किया है, जिसे देखा कर हर कोई हैरान हो गया हैं।

उर्फी जावेद का नया अंदाज इंस्पायर्ड राज कुंद्रा से

9ff5d8dea3c76cc589eaaa86b109c5a1e6ed7b2486120cf4e87a42a67c13c975.0

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है नए लुक का वीडियो इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में उर्फी जावेद ने गुलाबी पैंट के साथ एक ही रंग का कोट और सफेद क्रॉप टॉप पहना हुआ है। वैसे तो उनका लुक बेहद सिंपल है, लेकिन उर्फी ने जिस तरह से इसे किया है उसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है। उर्फी जावेद ने अपर ब्लेजर नहीं पहना है बल्कि हैंगर के सहारे लटकी हुई है, जिसमें उनका चेहरा काफी हल्का नजर आ रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि उर्फी जावेद का ये नया लुक किसी प्रेरणा से कम नहीं है। ये कोई हॉलीवुड स्टार या बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं बल्कि राज कुंद्रा हैं।

आई लव राज कुंद्रा- उर्फी जावेद

89c3b517c5ca4dd0051cd0e1d8abf4a2ca3a961dabe442548f459715ea2e87e7.0

पैपराजी फोटोग्राफर ने उर्फी जावेद का एक और अन्य वीडियो शेयर किया है, जिसमें उर्फी कहती हैं, “मैं राज कुंद्रा से बहुत इंस्पायर हो गई हूं। आई लव राज कुंद्रा, मैं भी उनकी तरह ही अब कुछ नया करूंगी। उर्फी के इस यूनिक लुक के वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “भाई साहब ये क्या-क्या देखना पड़ रहा है”। दूसरे यूजर ने लिखा, “इसे राज कुंद्रा से प्यार है, ये भी उन्हीं की तरह कुछ करेंगी”। अन्य यूजर ने लिखा, “अन्य यूजर ने लिखा, ये तो भाई खली और अमिताभ बच्चन के कपड़े लग रहे हैं”। आपको बता दें कि राज कुंद्रा अक्सर अपने यूनिक मास्क को लेकर चर्चा में आ जाते हैं।