Urfi Javed निकली Barbie बनकर लेकिन ट्रॉलर्स ने Annabella बोल दिया, देखें वायरल वीडियो

Nitin

Updated on:

अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर लाइम लाइट में आ गई हैं। वैसे तो हर बार उर्फी जावेद नेटीजंस का निशाना बनी रहती हैं, उन्हें हर बार ट्रोल होना पड़ता है लेकिन इस बार उन्होंने ट्रेंड को फॉलो करते हुए बार्बी (Barbie) लुक क्रिएट किया, जो काफी लोगो को बहुत पसंद आया लेकिन कुछ लोगो ने उर्फी को बार्बी नही एनेबेला कह डाला। गौरतलब है कि एक बार फिर उर्फी जावेद ट्रॉलर्स के निशाने पर चढ़ गई है।

 

क्यूट बार्बी लुक में नजर आई उर्फी जावेद

urfi javed trolled again for her look you cant stop laughing after reading comments 1690856659

उर्फी जावेद इस समय सोशल मीडिया में सुर्खियों में बनी हुई है। अभी हाल ही में पैपराजी ने उर्फी जावेद को मुंबई में स्पॉट किया है। उर्फी ने बेबी पिंक कलर का ऑफ शोल्डर हार्ट शेप बटरफ्लाई ड्रेस पहना था,

uorfi javed heart 1

हालांकि उर्फी की यह ड्रेस रिवीलिंग तो नही थी लेकिन फिर भी ट्रोलर्स ने उर्फ को खरी खोटी सुना ही डाली। बता दे, उर्फी की ड्रेस उनके हेयर कलर से बिलकुल मैच कर रही थी, उन्होंने अपने लुक के साथ मैसी बन बनाया था और मिनिमल ज्वेलरी और मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट लुक दिया था।

 

बार्बी लुक को लेकर ट्रॉलर्स ने उर्फी जावेद को किया जमकर ट्रोल

https://www.instagram.com/reel/CvXCb5iKS2Q/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

उर्फी जावेद के इस वायरल वीडियो को पसंद तो किया जा रहा है लेकिन कुछ लोग उनकी जमकर खिल्ली भी उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ना अच्छी लग रही है और ना ही बुरी लग रही है, अजीब-सी लग रही है।” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “अब उर्फी को उड़ जाना चाहिए, पर तो लगा लिए हैं।” एक और यूजर ने लिखा, “एक दिल आपके लिए बनता है।” एक और यूजर ने उर्फी के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “आप बार्बी कम एनाबेल ज्यादा लग रही हैं।” बता दे, इस वीडियो की वायरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है, जिसे 45 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है।