Urfi Javed नमकीन से बनी ड्रेस पहनकर पहुंची लोगों के बीच, लोगों ने बोला – ज़रा हमे भी अपने boo…

Nitin

Urfi Javed अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं। वह कब क्या पहनेंगी यह कोई नहीं जानता। उर्फी जावेद अब तक न जाने कितनी चीजों से अपने लिए एक ड्रेस तैयार कर चुकी हैं। कभी पिज़्ज़ा, कभी बबल गम से बनी ड्रेस पहनकर उर्फी ने सोशल मीडिया पर आग लगाई हैं। अपने इन्हीं एक्सपेरिमेंट्स की वजह से वह हर बार ट्रोल हो जाती हैं। एक बार फिर उर्फी अपने नए लुक को लेकर सामने आई हैं, उनका लेटेस्ट लुक देखकर लोगों के पसीने छूट रहे हैं। एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।

 

नमकीन की बनी ड्रेस पहनकर आईं उर्फी 

d4fb5f1be7d468e57e13c870e075d7423bca27d94f9669aef2e18178979dbab2.0

https://www.instagram.com/reel/Ct3jhxeODhS/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

उर्फी जावेद कुछ भी पहनकर सोशल मीडिया पर सामने आ जाती हैं। शायद ही ऐसा कोई दिन रहा हो, जब उन्हें ढंग के कपड़ों में देखा गया हो। उर्फी कब कौन सी ड्रेस पहनकर आ जाएं, वह भी किस चीज से बनी ड्रेस पहनकर आएं, यह सभी की सोच से परे है। इस बार वह नमकीन के पैकेट्स से बनी ड्रेस पहनकर अपने फैंस के बीच आईं। हर बार जहां उर्फी को उनके ड्रेसिंग सेंस के लिए लोग ट्रोल करते हैं, इस बार उल्टा ही देखने को मिला। उर्फी की इस क्रिएटिविटी ने फैंस का दिल जीत लिया है।

 

उर्फी को बहुत पसंद आई नमकीन

98b635beb47ecf46f4f99b5af6691c833c415d410dafc9418ecf3860845fd9ee.0

आपको बता दे कि यह एक प्रमोशनल वीडियो हैं। एक्ट्रेस ने अपना एक वीडियो शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मस्त लगा पहन लिया! मुझे टू यम (Too Yum) नमकीन का हर उत्पाद बेहद पसंद है, खासकर आलू भुजिया। टू यम का नो पाम ऑयल (Palm oil) आज़माएं। इसका स्वाद बहुत अच्छा है और मुझे आशा है कि आप भी इसके प्रशंसक बन जायेंगे।

 

फैंस को उर्फी की क्रिएटिविटी काफी पसंद आई

c9fba804dad9a93fdc7b8a6f3d2292d3450b529a46f455cb4dfc90b68a5f5e0d.0

बता दे कि फैन्स को उर्फी जावेद की क्रिएटिविटी काफी पसंद आई है। एक यूजर ने लिखा, ‘अगर आप ऐसे बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट से बनाओगी तो बहुत अच्छा लगेगा।’ एक ने लिखा, ‘ईमानदारी से कहूं तो यह आप पर बहुत अच्छा लग रहा है।’ वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल करते हुए मेंटल जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है। आपको बताते चले कि उर्फी ने इससे पहले बैग से बनी ड्रेस पहनी थी। इसे भी यूजर्स ने खूब पसंद किया था।