Urfi Javed पहुंची सूट सलवार पहनकर गोल्डन टेंपल, मांगी यह चीज़

Nitin

Urfi Javed: आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बनने वाली उर्फी जावेद किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं। हाल ही में फर्जी गिरफ्तारी वीडियो विवाद को लेकर उर्फी जावेद का नाम खूब उछला है। ऐसे में उर्फी अब अमृतसर के मशहूर स्वर्ण मंदिर के दर्शन करने पहुंची हैं। इस दौरान उर्फी जावेद ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो खूब वायरल हो रही हैं।

स्वर्ण मंदिर पहुंचीं उर्फी जावेद

8e637230a7f4899e83345144917ed5330d51d4c1be4a93239f14239364d2a218.0

उर्फी जावेद ने बुधवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर नवीनतम तस्वीरें साझा की है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि उर्फी अपने सामान्य अंदाज से बिल्कुल अलग दिख रही हैं। दरअसल, उर्फी जावेद गुलाबी रंग का सलवार सूट पहनकर स्वर्ण मंदिर पहुंचीं। इस दौरान उर्फी ने वहां भजन कीर्तन सुना और प्रसाद भी लिया। इन तस्वीरों में ये सब साफ देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में उर्फी जावेद के अलावा उनकी छोटी बहन डॉली जावेद भी नजर आ रही हैं। उर्फी जावेद ने फोटो के कैप्शन में वाहेगुरु लिखा है। उर्फी जावेद के इस लेटेस्ट लुक को देखकर फैन्स हैरान हैं और तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ”अरे भाई, क्या देखा?” एक अन्य यूजर ने लिखा- ”आप भी ऐसे कपड़े पहनती हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा- ”ये उर्फी जावेद हैं ना?” फैंस ऐसे मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

फर्जी गिरफ्तारी वीडियो पर हंगामा

ed3e46db4a1f351fa715141b317cf4fb9924d4dedd39344cf66038ba20d2ea7e.0

हाल ही में उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें पुलिस की वर्दी पहने दो महिलाएं उर्फी को गिरफ्तार करती नजर आ रही थीं। उर्फी जावेद का यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी था, जो सिर्फ एक ब्रांड के लिए पब्लिसिटी स्टंट था। हालांकि, इस वीडियो पर काफी हंगामा हुआ और मुंबई पुलिस ने उर्फी जावेद का नाम लिए बिना मामले में दखल दिया।