Urfi Javed को मिली जान से मारने की धमकी, इस वजह से जान के दुश्मन बने लोग

Nitin

उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अनोखे अंदाज के लिए जानी जाती हैं, लेकिन कभी-कभी उनका फैशन उन्हें काफी नुकसान पहुंचा देता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। दो दिन पहले उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह भूल भुलैया के छोटा पंडित के रूप में नजर आ रही थीं। अब उर्फी का यही फैशन उनकी जान के लिए खतरा बन गया है। छोटा पंडित का लुक कॉपी करने पर एक्ट्रेस को जान से मारने की धमकी मिली है। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है।

उर्फी को मिली जान से मारने की धमकी

28b9991cb6a7c9d7f440e998165f778d02a86995e2abd05a7a65f7003414129f.0

उर्फी जावेद ने 29 अक्टूबर की शाम इंस्टाग्राम पर अपना हैलोवीन पार्टी लुक शेयर किया था, जिसमें उन्होंने नारंगी और लाल धोती पहनी थी, चेहरे पर लाल रंग लगाया था, गले में फूलों की माला पहनी थी और कानों में अगरबत्ती लगा रखी थी। अब इस लुक को लेकर एक्ट्रेस को मेल पर जान से मारने की धमकी मिली है। इतना ही नहीं एक्ट्रेस पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का भी आरोप लगा था।

उर्फी ने मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया

30023b325941851e744a193997481d9d0ed359d8a205f50eb0ec754afcd16352.0

इस बात की जानकारी खुद उर्फी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। एक शख्स ने उर्फी को मेल कर लिखा, जो वीडियो आपने अपलोड किया है उसे डिलीट कर दो, नहीं तो तुम्हें जान से मारने में वक्त नहीं लगेगा। वहीं, एक अन्य शख्स ने मेल किया- उर्फी जावेद हमारे हिंदू धर्म को बदनाम कर रही हैं। जी ले अपनी जिंदगी किस दिन बीच चौराहे पर गोली मारेंगे।’