अपने अतरंगी फैशन और ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। उर्फी जावेद को अपने फैशन और ड्रेसिंग सेंस के लिए भी ट्रोल होना पड़ता है। हालांकि, उर्फी जावेद इस बात की ज्यादा परवाह नहीं करतीं कि ट्रॉलर्स क्या कहते हैं और कई बार वह ट्रॉलर्स को करारा जवाब भी देती हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है। उर्फी जावेद के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। आइए देखते हैं उर्फी जावेद के पुराने वीडियो में क्या है।
उर्फी जावेद का पुराना वीडियो वायरल
उर्फी जावेद का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, उर्फी जावेद की एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई थी। इस वीडियो में उर्फी जावेद का लुक देखकर लोग हैरान हैं। इस वीडियो में दिख रही उर्फी जावेद की तुलना अगर आज की उर्फी जावेद से की जाए तो काफी बदलाव नजर आता है। उर्फी जावेद का पुराना लुक देखने के बाद लोगों को उन्हें पहचानना मुश्किल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया गया है कि यह उर्फी जावेद के किसी ऑडिशन का है। उर्फी जावेद के इस वीडियो पर खूब रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘दीदी इतना कैसे बदल गईं?’ एक यूजर ने कमेंट किया, ‘वह पहले भी खूबसूरत थीं।’ एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ये कौन है?’ एक यूजर ने कमेंट किया, ‘यह उर्फी है।’
उर्फी जावेद को बिग बॉस ओटीटी से काफी प्रसिद्धि मिली
उर्फी जावेद के करियर की बात करें तो उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में साल 2016 में शो ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ से एक्टिंग की शुरुआत की थी। इसके बाद उर्फी जावेद ने कई टीवी शो और रियलिटी शो में काम किया है। हालांकि उर्फी जावेद को ‘बिग बॉस ओटीटी’ में आने के बाद काफी प्रसिद्धि मिली।