उर्फी जावेद (Urfi Javed) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह अपने अतरंगी स्टाइल और अपने फैशन चॉइस के लिए जानी जाती हैं। उर्फी के लुक्स और उनके कपड़े अक्सर लोगो को हक्का बक्का कर देते है, उन्हें अपने अतरंगी कपड़ो की वजह से ही वाह वाही और ट्रोल दोनों होना पड़ता है। उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं।
उर्फी को सामान्य कपड़ों में और शरीर को ढकने वाले कपड़ों में देखना बहुत दुर्लभ है। उर्फी किसी भी चीज़ का कपड़ा बनाकर पहन लेती और वह परहेज नहीं करती कोई भी कपड़ा पहनने में। चलिए आपको बताते है कि इस बार उर्फी जावेद ने ऐसे कपड़े पहने है, जिसे देखकर लोगों ने अपना सर पकड़ लिया हैं।
उर्फी जावेद दिखी टापलेस
आपको बता दे कि वायरल भयानी ने उर्फी जावेद का एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल से साझा किया है। इस वीडियो में उर्फी पपराजी के सामने पोज देती नजर आ रही हैं और एक्ट्रेस ने एक न्यूड रंग का टॉप पहना हुआ है। उर्फी का ये टॉप जालीदार है और इसमें कुछ जगहों में गोल्डन मोती भी दिखाई दे रहे हैं। इस आर-पार दिखने वाले टॉप में जड़े हुए, इन्हीं मोतियों के जरिए उर्फी ने अपने जिस्म को ढका हुआ है। इस टॉप के साथ उर्फी ने नीले रंग की जींस पहनी हुई है। इस आउटफिट में उर्फी बेहद हॉट, सैक्सी और बोल्ड दिख रही हैं। यहां देखें उर्फी का वायरल वीडियो-
https://youtu.be/ZdqeT2oZrZs
लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
https://www.instagram.com/reel/CujQriBKyHO/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फेल रहा हैं और यूजर्स की इसे जमकर प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। कुछ लोगों को उर्फी का ये लुक बहुत पसंद आया है और दूसरी तरफ लोगों नें उर्फी को जमकर ट्रोल किया। कुछ लोग उर्फी के समर्थन में दिखे तो कुछ लोग विरोध में।
उर्फी जावेद ने 2016 में शुरू किया था करियर
गोरतलब है कि उर्फी जावेद ने अपना एक्टिंग करियर वर्ष 2016 में टीवी इंडस्ट्री से करियर शुरू किया था। उर्फी जावेद टीवी सीरियल्स के अलावा ‘बिग बॉस ओटीटी’ और ‘स्पिल्टविला’ जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आईं है। उर्फी जावेद को टीवी सीरियल्स से ज्यादा रियलिटी शोज से फेम मिला है।