Urfi Javed अब लगाएगी आग, जली हुई सिगरेट से बनाई ड्रेस

Nitin

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी के सीजन 1 में नजर आ चुकीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अतरंगी अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं। उर्फी जावेद कभी अपने अनोखे फैशन सेंस से तो कभी अपने अनोखे ड्रेसिंग सेंस से लोगों को हैरान कर देती हैं। उर्फी जावेद कब क्या पहनेंगी इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। उर्फी जावेद ने एक बार फिर अपनी ड्रेस के साथ एक्सपेरिमेंट किया है। दरअसल, उर्फी जावेद ने सिगरेट फिल्टर से ड्रेस बनाई है। उर्फी जावेद ने अपनी नई ड्रेस पहने हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है।

उर्फी जावेद ने बनाई नई ड्रेस

6986b8a49946042473e70095419006d2cf9d943b53aca1ac8a070bb347b94009.0

उर्फी जावेद ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। उर्फी जावेद के नए वीडियो में आप देख सकते हैं कि उन्होंने सड़क से जली हुई सिगरेटें इकट्ठी की। इसके बाद उर्फी जावेद ने इन जली हुई सिगरेटों से फिल्टर निकाले और अपने लिए एक ड्रेस बनाई। उर्फी जावेद ने सिगरेट से बनी ड्रेस पहनी और इसका वीडियो शेयर किया। उर्फी जावेद की नई ड्रेस के वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।

उर्फी जावेद के वीडियो पर आया रिएक्शन

cd8671fff20c19ba531a14ec4df3448927b0ebc554ce719eb061da70a31bc4aa.0

उर्फी जावेद के वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, ‘क्रिएटिविटी का अगला स्तर।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘अरे भाई रुको।’ एक यूजर ने लिखा है,’अब उर्फी सेहत के लिए हानिकारक है।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘इस वक्त कितनी बदबू आ रही होगी।’ उर्फी जावेद के वीडियो पर यूजर्स ने ऐसे किए कमेंट्स