Urfi Javed ने पहनी मक्खियों से बनी ड्रेस, छुपाए अपने Boobs

Nitin

टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। उर्फी जावेद की नई तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। कभी एक्ट्रेस अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं तो कभी पैपराजी की नजरों में आ जाती हैं। उर्फी जावेद अक्सर अपने आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। उर्फी ने प्लास्टिक बैग से लेकर बच्चों के खिलौने तक कई चीजों से अपने आउटफिट बनाए हैं। मीडिया के सामने उर्फी क्या पहनेंगी इसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। अब हाल ही में एक्ट्रेस का एक नया वीडियो सामने आया है। इस बार एक्ट्रेस ने अपना आउटफिट मक्खियों से बनाया है। उर्फी का ये नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल है।

उर्फी ने शेयर किया नया वीडियो

41a24a23f039ec9376332e59429989a810834548f6564f2caa7fb06bdb9fc520.0

उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में आप सबसे पहले हथेली पर मक्खी देख सकते हैं। अगले शॉट में उर्फी सफेद पैंट और जैकेट पहने नजर आ रही हैं। उर्फी ने अपने आउटफिट पर ब्लैक कलर में फ्लाई डिजाइन पैच किया है। उर्फी जावेद ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- ”अच्छा हुआ सिमर के ससुराल वालों के वक्त मैं वहां नहीं थी, सिमर बच गई”

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

3e382f6ef0aa242eaedce588af56009ce4b38fbbe087c495f4941848bae0f856.0

एक यूजर ने उर्फी के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘अब उर्फी से डरेंगी मक्खियां।’ एक यूजर ने लिखा, ‘सुबह-सुबह इसे देखने के बाद पूरा दिन खराब हो जाएगा।’ एक यूजर ने लिखा, ‘हे भगवान, हे हरि राम, कृष्ण जगन्नाथम प्रेम नंदी, क्या हुआ?’ एक यूजर ने लिखा, ‘तभी मुझे आश्चर्य होता है कि मेरे घर में सभी मक्खियां कहां हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘तो आज मुझे अपने घर में एक भी मक्खी नहीं दिख रही है। एक यूजर ने लिखा, मक्खी गर्ल। एक यूजर ने लिखा, ‘उर्फी ने अगर असली मक्खी फेंकी होती तो मैं मान लेता।’