उर्फी जावेद के नए लुक से चकराया लोगों का सर, ऑक्टोपस ब्रा में करे अपने बूब्स रिवील 

Nitin

उर्फी जावेद (Urfi Javed) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह अपने अतरंगी स्टाइल और अपने फैशन चॉइस के लिए जानी जाती हैं। उर्फी के लुक्स और उनके कपड़े अक्सर लोगो को हक्का बक्का कर देते है, उन्हें अपने अतरंगी कपड़ो की वजह से ही वाह वाही और ट्रोल दोनों होना पड़ता है। उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी को सामान्य कपड़ों में और शरीर को ढकने वाले कपड़ों में देखना बहुत दुर्लभ है। उर्फी किसी भी चीज़ का कपड़ा बनाकर पहन लेती और वह परहेज नहीं करती कोई भी कपड़ा पहनने में। उर्फी का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा पहन लिया है, जिसे देखकर किसी को भी घिन आ सकती है।

 

उर्फी इस तरह के टॉप में नजर आईं

आपको बता दे कि उर्फी जावेद की वेशभूषा दिमाग से परे है। एक्ट्रेस का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें ऑक्टोपस साइज ट्यूब टॉप पहने देखा जा सकता है। लेटेस्ट लुक में उर्फी को इस ट्यूब टॉप से अपने शरीर को सामने से ढकते हुए टॉपलेस होते देखा जा सकता है। उर्फी ने चिलचिलाती धूप में भी इस ग्लैमर को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया है।

4b768805662f7da37eb41d0b29cc5541e08a5ba4ee6d08ea21a1b1253a6f5ba2.0

बन और मेकअप के साथ लुक को पूरा किया

728603c860336a37b44538ad92939ec6c7d92d8e9d26869b45e12d9b39b0cb2e.0

आपको बताते चले कि उर्फी जावेद टॉपलेस हैं और उन्होंने फ्रंट साइड से ऑक्टोपस स्टाइल ट्यूब टॉप पहना हुआ है। इस ट्यूब टॉप के साथ उन्होंने पर्पल शेड की पैंट पहनी हुई है। इस लुक को उन्होंने बालों में बन और मेकअप से पूरा किया है। उर्फी ने पैपराजी को पोज दिए और फिर अंदर चली गईं।

 

फैंस ने फिर किया ट्रोल

722def848a08c9a663ce7ce16fe4967ff017ca0d943ca89ab33cef6cf7ea1bcc.0

उर्फी कुछ पहनकर आएं और ट्रोल न हों ऐसा हो ही नहीं सकता। इस बार भी लोगों ने उनके कपड़ों और स्टाइल पर कमेंट किए हैं। रवि नाम के यूजर ने लिखा, ‘इस वायरस को भारत से बाहर भेजो, नहीं तो यह दिन-ब-दिन भारत में फैलता रहेगा।’ कुछ यूजर्स को उर्फी की ड्रेस ऑक्टोपस ट्यूब टॉप कम और कोरोना ड्रेस ज्यादा लग रही है। एक सोशल मीडिया ने उर्फी की ड्रेस को कोरोना ड्रेस बताया तो एक ने लिखा कि कोरोना वापस आ गया है।