उर्फी जावेद के नए लुक ने उड़ाए लोगों के होश, हैंडबैग से बनी ड्रेस पर कटा बवाल 

Nitin

उर्फी जावेद (Urfi Javed) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह अपने अतरंगी स्टाइल और अपने फैशन चॉइस के लिए जानी जाती हैं। उर्फी के लुक्स और उनके कपड़े अक्सर लोगो को हक्का बक्का कर देते है, उन्हें अपने अतरंगी कपड़ो की वजह से ही वाह वाही और ट्रोल दोनों होना पड़ता है।

d4d25096627f27a9d657364af47cba2734e0be6945ccc5b5559bf74282598e82.0

उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी को सामान्य कपड़ों में और शरीर को ढकने वाले कपड़ों में देखना बहुत दुर्लभ है। उर्फी किसी भी चीज़ का कपड़ा बनाकर पहन लेती और वह परहेज नहीं करती कोई भी कपड़ा पहनने में। इस बार भी उर्फी नए अंदाज में दिखी हैं, जिसे देख कर सब हैरान हो गए हैं।

 

उर्फी की फैंस ने की तारीफ

3e4b39d034cec21ec421f89124f36e09efd7415ba9697d06f87c5eed3e4a65e7.0

बता दे कि उर्फी अब तक अपने फैशन सेंस से लोगों के होश उड़ा चुकी हैं। वह कब क्या कर जाए, कोई नहीं जानता। लोग इस बात का भी इंतजार करते रहते हैं कि उर्फी इस बार कौन सी ड्रेस पहनेगी या कहें कि वह कौन सी ड्रेस बनाएगी और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करेंगी, मगर इस बार उर्फी ने जिस ड्रेस में अपना नया लुक साझा किया है, उसमें फैंस उनकी आलोचना नहीं बल्कि तारीफ कर रहे हैं।

 

बैग से बनाई खूबसूरत ड्रेस

81d2dc78b89b2687e144883418dc2f45736e184d81508b52fd3e4fd9a1c3f24e.0

https://www.instagram.com/reel/CtqTS7eNbKY/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

आपको बता दे कि इस बार उर्फी ने लेदर बैग से अपनी मिनी ड्रेस बनाई है, उनके बैग से निकली ड्रेस को देखने के बाद यूजर्स यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि इतनी खूबसूरत ड्रेस बैग से भी बनाई जा सकती है। सबसे ज्यादा खास बात तो, ये है कि इस ड्रेस में कहीं से भी उर्फी की अश्लीलता नहीं निकल रही है। ये बात उनके फैंस को और भी ज्यादा पसंद आ रही है। नई ड्रेस में अपना वीडियो शेयर करते हुए उर्फी ने लिखा, ‘मैंने बैग से ड्रेस बनाई!! यह पहनावा कितना प्यारा है! मैं इसे पार्टी में पहनने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती!’

 

फैन्स ने दी अपनी प्रतिक्रिया 

2e8d85b2f6311cd73e788927ec19b0b4a5d2d038af33d5497517a274fa5fee6a.0

उर्फी जावेद को लेदर बैग्स से बनी मिनी ड्रेस में देखने के बाद फैन्स उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘बेस्ट ड्रेस एवर एंड मोस्ट यूजफुल ड्रेस। बहुत अच्छा।’ एक ने कमेंट किया, ‘चलो आज कुछ अच्छा पहनते हैं।’ एक यूजर ने उनसे यह भी पूछा कि क्या वह इन्हें बेच सकती हैं? उर्फी के इस ड्रेसिंग सेंस पर कई लोगों ने एपिक और क्रिएटिव जैसे शब्दों का उपयोग किया है।