विक्की कौशल ने सरेआम इस हॉट अभिनेत्री को भरा अपनी बाहों में, कैटरीना कैफ हुई आग बबूला

Nitin

विक्की कौशल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, उनके लिए वर्ष 2023 बेहद बेहतरीन साबित हो रहा हैं। इसका कारण यह है कि इस एक्टर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जरा हटके जरा बचके बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही है और लोगों ने इस फिल्म में सारा अली खान और विक्की कौशल की जोड़ी को खूब पसंद किया है। शानदार एक्टिंग के अलावा दोनों खूबसूरत सितारों ने लोगों को अपना लाजवाब व्यवहार भी दिखाया है, जिससे लोग दोनों की जमकर तारीफ करते नजर आए हैं। विक्की कौशल अपनी फिल्मों के अलावा हमेशा अपनी खूबसूरत पत्नी कैटरीना कैफ को लेकर चर्चा में रहते हैं, जो दिखने में बेहद खूबसूरत हैं, मगर आपको बता दें कि हाल ही में विक्की कौशल ने अपनी पत्नी को छोड़कर इस खूबसूरत एक्टर को सरेआम अपनी बांहों में भर लिया। जिसे देखकर कटरीना कैफ यकीनन उनसे खुश नहीं हो होगी।

 

पहले सारा अली खान के साथ बढ़ाई थी नजदीकियां

009822bf2fbe61e9864204bcc8a8e59a21e21d439cb3d8066512d86b5db3847a.0

आपको बता दे कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक मानी जाती है। जब भी लोगों की नजर इन दो खूबसूरत सितारों पर पड़ती है, तो हर कोई यही कहता है कि ये दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं। हाल ही में विक्की कौशल अपनी पत्नी को छोड़कर अन्य अभिनेत्रियों के काफी करीब आ रहे हैं, क्योंकि कुछ समय पहले उन्हें लगातार सारा अली खान के साथ देखा गया था, हाल ही में उन्होंने उन्हें कृति सेनन को सबके सामने आपको बाहों में भर लिया था। चलिए आपको बताते है कि विक्की कौशल ने कृति सेनन को गले क्यों लगाया?

 

विक्की कौशल ने इस वजह से लगाया कृति सेनन को गले

994e1947ef4c65ef5a5eb2813c282ea902b505e6fe8f5d2d93cf40e41b8b2ddb.0

बता दे कि विक्की कौशल कृति सेनन को गले लगाते नजर आ रहे हैं। लोगों ने जैसे ही विक्की कौशल को कृति को गले लगाते देखा तो सभी ने कहा कि विक्की कौशल की पत्नी कटरीना उनकी इस हरकत से खुश नहीं होगी, मगर विक्की कौशल ने इस कारण से कृति को गले लगाया था। क्योंकि इन दिनों अभिनेता अपनी फिल्म की सफलता से काफी खुश नजर आ रहे हैं और इसीलिए जब कृति उन्हें इस फिल्म की सफलता की बधाई देने पहुंचीं तो विक्की कौशल ने उन्हें गले से लगा लिया और इस दौरान की तस्वीरें भी शेयर साझा करी। जिसे देखकर हर कोई यही कह रहा है कि विक्की कौशल अपनी फिल्म की सफलता से काफी खुश नजर आ रहे हैं।