Virat Kohli कमाते है एक दिन में इतने रुपए, छोड़ देते है Mukesh Ambani को भी पीछे

Nitin

विराट कोहली (Virat Kohli)ने क्रिकेट की दुनिया में जो नाम कमाया है वह अपनी सालों की मेहनत से कमाया है, जिसकी बदौलत आज हर बच्चा विराट कोहली को जानता है। विराट कोहली ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है जिसके कारण आज विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही विराट कोहली अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं क्योंकि जब विराट ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी तब विराट कोहली इतने फिट नहीं थे लेकिन तब विराट कोहली ने बिल्कुल फिट रहने की कसम खाई थी और आज तक विराट अपना वादा निभाते हैं। प्राण और अभी भी बिल्कुल फिट हैं। विराट कोहली इस समय अपनी कमाई को लेकर मीडिया में सुर्खियों में बने हुए हैं।

विराट कोहली को इतना पैसा देता है भारतीय क्रिकेट बोर्ड

bec4b001bb87e2a9605fd6df437839383d33f751a9b02a634bdc1eb76e5c6fc3.0

विराट कोहली भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर की लिस्ट में काफी ऊपर हैं यानी आज की तारीख में विराट कोहली के पास पैसों की कोई कमी नहीं है। यही कारण है कि आज विराट कोहली अपनी जिंदगी बेहद आलीशान तरीके से जीना पसंद करते हैं। विराट कोहली इस वक्त मीडिया में सुर्खियों में हैं क्योंकि इस बात का खुलासा हो गया है कि विराट किन चीजों से पैसे कमाते हैं जो हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताते हैं। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड विराट कोहली को हर महीने करीब 1-2 करोड़ रुपए देता है। अगर मैच खेलने की बात करें तो विराट को एक टी-20 मैच खेलने के लिए करीब 3 लाख रुपए, एक वनडे मैच खेलने के लिए 6-7 लाख रुपए मिलते हैं। बीसीसीआई विराट को टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख रुपए देती है। इसके अलावा विराट सिर्फ एक ब्रांड को प्रमोट करके करीब 40-50 करोड़ रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

ये है विराट का कार कलेक्शन

2431a66fb60ee0a3e58ac7fbe37aebd7ea7aa0c328dc62582c52c0714000b097.0

विराट कोहली एक समय महंगी कारों के बेहद शौकीन थे, इस दौरान उन्होंने लाखों-करोड़ों रुपए की कई स्पोर्ट्स कारें खरीदी। आज विराट कोहली के पास दुनिया की कई सबसे महंगी कारें हैं जैसे ऑडी आर8 वी10 प्लस, ऑडी आर8 एलएमएक्स, ऑडी क्यू8, क्यू-7, ऑडी आरएस5, ऑडी 5, टोयोटा फॉर्च्यूनर, रेंज रोवर वोग आदि जिनकी कीमत करोड़ों में है। अनुमान लगाया जाए तो विराट कोहली के पास करीब 20-30 करोड़ रुपये की महंगी कारें हैं। इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि विराट कोहली के कई बिजनेस हैं, जिनमें विराट रोजाना लाखों रुपए खर्च करते हैं। इससे आप विराट कोहली की संपत्ति और लाइफस्टाइल का अंदाजा लगा सकते हैं।