Vivek Oberoi ने बयां किया अपना दर्द, बोले बॉलीवुड में हुए लॉबिंग का शिकार

Nitin

विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) ने 2002 में फिल्म ‘कंपनी’ से एक्टिंग में डेब्यू किया और कई हिट फिल्में दीं। कुछ महीने पहले वह रोहित शेट्टी की कॉप सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नजर आए थे, लेकिन उसके बाद से उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की है। विवेक ओबेरॉय ने फिल्मों में काम करने के साथ-साथ बिजनेस भी करना शुरू कर दिया। आखिर क्या वजह थी कि सफल फिल्मी करियर होने के बावजूद विवेक ओबेरॉय को बिजनेस की दुनिया में उतरना पड़ा? एक्टर ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बताया और चौंकाने वाला खुलासा किया।

जब आप लॉबिंग का शिकार हो जाते हैं, तो सिर्फ 2 विकल्प हैं बचते

b4a462f261cd35f5a6c728f6d3ba44ae2ff46ee80b2b65564fd9d8b592be1444.0

एक्टर ने कहा, ‘मैं पिछले कुछ समय से कई दूसरे बिजनेस कर रहा हूं। मेरी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया जब मेरी फिल्में हिट हुईं, मेरी एक्टिंग की तारीफ हुई, फिर भी अगर आपको दूसरी वजहों से कोई रोल नहीं मिल रहा और आप सिस्टम और लॉबी का शिकार हो जाते हैं, तो आपके पास सिर्फ दो विकल्प बचते हैं। फिर या तो आप निराश हो जाएं या फिर इसे चुनौती के तौर पर लें और अपनी किस्मत खुद लिखें। मैंने दूसरा रास्ता चुना और फिर कई बिजनेस शुरू किए।’

सलमान से झगड़े के बाद करियर थम गया

3e822c3c1bb5d2e1319f0da5f86a256f276615706c19ab4f65d429f95da6a1b9.0

मालूम हो कि साल 2003 में विवेक ओबेरॉय का सलमान खान से बड़ा झगड़ा हुआ था। तब विवेक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सलमान पर ऐश्वर्या को धमकाने और मारपीट करने का आरोप लगाया था और यह भी दावा किया था कि सलमान ने उन्हें भी धमकाया था। कहा जाता है कि इसके बाद विवेक ओबेरॉय का फिल्मी करियर थम गया।