Vivo Smartphone : एक बार फिर iPhone को टक्कर देने Vivo ने निकाला

Simran

सबके दिलो में राज करने वाले iPhone को पीछे छोड़ने और धूल चटाने की पूरी तैयारी (Vivo Smartphone) ने कर ली है इसलिए वीवो ने एक दमदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो आईफोन की छुट्टी करने वाला है। वीवो कंपनी भारत में अपना तगड़ा व्यापार कर रही है। हर किसी के पास देखा जाए तो एंड्रॉयड फोन में वह सबसे ज्यादा वीवो के स्मार्टफोन इस्तेमाल किए जा रहे है, क्योंकि यह कम कीमत में काफी अच्छी क्वालिटी के फोन जनता के बीच ला रही है। ऐसे में कंपनी ने एक बेहद दमदार फोन लॉन्च किया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है और इस स्मार्टफोन ने बाजार में तबाही मचा दी है। वीवो के इस स्मार्टफोन में हाई टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स तो है और इसकी कीमत भी किफायती है।

Vivo ने निकाला ये नया स्मार्टफोनजिस स्मार्टफोन की चर्चा हो रही है उसका नाम Vivo Y200 5G है। इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को ऑरा लाइट का सपोर्ट भी मिलेगा, जिसे आखिरी बार हाल ही में लॉन्च हुई Vivo V29 सीरीज में देखा गया था।फ्लिपकार्ट लिस्टिंग पेज के अनुसार, Y200 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा जिसे 8GB LPDDR 4X रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। स्मार्टफोन को 8GB एक्सपेंडेबल रैम सपोर्ट के साथ बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 5 लेयर कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा।

Vivo Y200 में है भरपूर फीचर्स

मिड-रेंज स्मार्टफोन 6.66-इंच 120Hz अल्ट्रा विजन AMOLED पंच-होल डिस्प्ले के साथ 91.99% स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात के साथ आएगा। इसमें पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप होगा जिसमें f/1.8 अपर्चर और OIS के साथ 64 MP GW3 सेंसर और 4k 60 fps वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट होगा। सेकेंडरी कैमरा ऑरा लाइट के साथ जोड़ा गया 2MP का बोके सेंसर होगा, जो रात के पोर्ट्रेट के लिए सही तापमान सेट करने में मदद कर सकता है। ऑरा लाइट में 38 लेवल के कलर कॉम्बिनेशन और कैमरा ऐप में वेडिंग स्टाइल पोर्ट्रेट मोड का विकल्प भी होगा।

कीमत है बस इतनी

बैटरी की बात करें तो Y 200 5G में 5,000 MAH की बैटरी होगी जो 44W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आएगी, जिससे स्मार्टफोन को सिर्फ 19 मिनट में 0 से 50% तक चार्ज किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक Vivo Y200 5G के 8GB RAM और 128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए होने की उम्मीद है। मिड-रेंजर 2 रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा – डेजर्ट गोल्ड और फॉरेस्ट ग्रीन।