Vivo Smartphone : मात्र 10 हजार का फोन निकालकर Vivo करेगा iPhone से मुकाबला

Simran

Vivo Smartphone : सबके दिलो में राज करने वाले iPhone को पीछे छोड़ने और धूल चटाने की पूरी तैयारी (Vivo Smartphone) ने कर ली है इसलिए वीवो ने एक दमदार स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो आईफोन की छुट्टी करने वाला है। वीवो कंपनी भारत में अपना तगड़ा व्यापार कर रही है। हर किसी के पास देखा जाए तो एंड्रॉयड फोन में वह सबसे ज्यादा वीवो के स्मार्टफोन इस्तेमाल किए जा रहे है, क्योंकि यह कम कीमत में काफी अच्छी क्वालिटी के फोन जनता के बीच ला रही है। ऐसे में कंपनी ने एक बेहद दमदार फोन लॉन्च किया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है और इस स्मार्टफोन ने बाजार में तबाही मचा दी है। वीवो के इस स्मार्टफोन में हाई टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स तो है ही और इसकी कीमत भी किफायती है।

Vivo ने फिर निकाला 10,000 में बेहतरीन स्मार्टफोन

section1 kv mb.jpg 1

वीवो के इस नए स्मार्टफोन की बात करें तो इसका नाम Vivo Y17S है जो कि एक बेहद ही दमदार और दमदार फोन है जिसमें फीचर्स देने में वीवो ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। कीमत की बात करें तो वीवो ने इस फोन को महज 10,999 रुपए में बाजार में लाया जा रहा है। लेख में आगे हम आपको बताएंगे कि वीवो जैसी बड़ी कंपनी ने मध्यम वर्ग के लोगों के लिए Y17S नाम के फोन में क्या फीचर्स दिए हैं।

Vivo Y17S में मिलेंगे ढेरों फीचर्स कीमत होगी सिर्फ इतनी

section2 pic6 mb.png

स्मार्टफोन की दुनिया में इस वक्त वीवो कंपनी काफी सुर्खियों में है क्योंकि हाल ही में खबर आई है कि वीवो कंपनी ने स्मार्टफोन बाजार में एक फोन लॉन्च किया है जिसका नाम Vivo Y17S है और इस फोन की कीमत महज 10,999 रुपए है। वीवो का यह फोन आपको 5000mAh बैटरी लाइफ, IPS LED डिस्प्ले और Mediatek Helio जैसा पावरफुल प्रोसेसर देता है। कैमरे की बात करें तो वीवो ने इस फोन में काफी अच्छा कैमरा दिया है जिसकी वजह से लड़कियां भी इस फोन को पसंद कर रही हैं। आसान शब्दों में कहें तो इस दिवाली वीवो ने मध्यम वर्ग के लोगों के लिए कम कीमत में एक अच्छा फोन लॉन्च किया है।