आखिर कब सुधरेंगे सलमान खान? एक बार फिर बीच सड़क पर कि ऐसी हरकत जिसके कारण जाना पड़ा जेल

Nitin

सलमान खान का बॉलीवुड के दिग्गज स्टार्स में गिना जाता है। कहा जाता है कि पूरे बॉलीवुड की कमांड भाईजान के हाथों में है। भाईजान चुटकी बजाते ही किसी का भी करियर तबाह कर सकते हैं। भाईजान ने हमेशा ऐसी ही फिल्में की है जैसे वो असल जिंदगी में हैं, जैसे की वांटेड, दबंग जैसी फिल्में। भाईजान असल जिंदगी में भी दबंग है वो किसी से भी नहीं डरते और अपने दबंगई अंदाज से सबके दिलों पर राज करते हैं। वहीं सलमान खान को वांटेड इसलिए कहा जाता है क्योंकि उनपर कई गंभीर आरोप लगे है जिसकी वजह से उन्हें जेल की भी हवा खानी पड़ी।

 

दबंग खान है सलमान खान

IMG 20230610 WA0010

अब जब बात छिड़ी है वांटेड सलमान की तो आपको बता दें सलमान ने एक बार फिर से ऐसी हरकत की है जिसकी वजह से उन्हें पुलिस पकड़ कर जेल में लेकर। कुछ सालों पहले वाले सलमान खान को देखा जाए तो वह काफी गुस्से वाले और बदतमीज किस्म के हुआ करते थे लेकिन जब से उन्हें जेल जाने के कारण जिल्लत सहनी पड़ी है तब से उन्होंने अपने व्यवहार में एक अच्छा बदलाव किया है जिसे जनता भी खूब पसंद करती है।

 

जेल की हवा फिर खाने पहुंचे सलमान 

IMG 20230610 WA0009

सलमान खान के लिए साल 2023 एक अच्छा सा साबित हुआ है। सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। वैसे तो सलमान खान की शायद ही कोई फिल्में फ्लॉप होती है क्योंकि उनकी अदाकारी सभी को बहुत लुभाती है। अब फैंस को टाइगर 3 फिल्म का इंतजार है। इतना अच्छा साल बीतने के बावजूद भी सलमान खान को आखिर क्यों जेल की हवा खानी पड़ी चलिए जान लेते हैं।

 

आखिर क्यों सलमान को पकड़कर ले गई पुलिस?

IMG 20230610 WA0008

दरअसल इस बार सलमान ने फिर से सड़क पर एक हरकत की है, जिसे देखकर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर जेल में बंद कर दिया है। वैसे देखा जाए तो यह अपराध बहुत बड़ा नहीं है, मगर फिर भी पुलिस ने सलमान को जेल में बंद कर दिया। आपको बता दे सलमान का गुनाह सिर्फ इतना था कि वह बीच सड़क पर फोन चला रहे थे, बस इसी बात पर पुलिस उन्हें पकड़ कर ले गई। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां जिस सलमान की बात की जा रही हैं वो एक आम इंसान है ना की बॉलीवुड स्टार सलमान खान।