Salman Khan की फिल्म Sikandar में कौन होगा विलेन? नाम आया सामने

Nitin

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। एक्टर ने पिछले महीने ईद के खास मौके पर फिल्म ‘सिकंदर’ की घोषणा कर अपने फैंस को चौंका दिया था। वहीं हाल ही में फिल्म में रश्मिका मंदाना की भी एंट्री हुई है। अब इसी बीच इस बात को लेकर काफी चर्चा हो रही है कि फिल्म ‘सिकंदर’ में विलेन का किरदार कौन निभाएगा? तो चलिए आपके इस सवाल का जवाब हम दे देते हैं।

फिल्म ‘सिकंदर’ में विलेन कौन होगा?

cd59ab58719d3383ed94f9603d77b0ecd2c7130a39cd6d0dfa0c5141ce36511b.0

दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘सिकंदर’ में विलेन के किरदार के लिए इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स को चुना गया है। हालांकि, अभी तक कुछ भी कन्फर्म नहीं हुआ है। लेकिन खबरें हैं कि एक्टर अरविंद स्वामी, प्रकाश राज और कार्तिके के नाम पर विचार किया जा रहा है। इन तीनों में से कोई एक हो सकता है जो सलमान खान को टक्कर दे सके। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘सिकंदर’ में विलेन का किरदार काफी दमदार होने वाला है। बताया जा रहा है कि फिल्म के निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने विलेन को ध्यान में रखते हुए कई बेहतरीन सीन तैयार किए हैं।

फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग कब शुरू होगी?

da9289a8135779454b486175871efc739d1336ae26492bcfc75982d2e4d1078f.0

आपको बता दें कि सलमान खान जून के आखिरी हफ्ते से सिकंदर की शूटिंग शुरू करेंगे। इस फिल्म में एक्टर का लुक और किरदार पहले से अलग होने वाला है। इस फिल्म की शूटिंग के लिए एक्टर ने अपने कई बड़े प्रोजेक्ट्स को होल्ड पर रख दिया है। यही वजह है कि सलमान शायद ‘बिग बॉस ओटीटी’ के नए सीजन को होस्ट नहीं कर रहे हैं। सिकंदर फिल्म की कास्ट की बात करें तो पहली बार रश्मिका मंदाना बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे। हालांकि फिल्म की अन्य कास्ट के बारे में अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म का निर्देशन जहां एआर मुरुगादॉस करने वाले हैं, वहीं फिल्म साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बन रही है।