Kanchana 4 का हिस्सा बनेंगी मृणाल ठाकुर ? डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने बताया सच

Nitin

Kanchana 4: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अब तक कई साउथ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस टॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को लेकर खबर सामने आई थी कि वो जल्द ही डायरेक्टर राघव लॉरेंस की अपकमिंग फिल्म कंचना 4 का हिस्सा होंगी। इस खबर के बाद एक्ट्रेस के फैंस सोशल मीडिया पर काफी खुश हुए थे, लेकिन ऐसा लग रहा है कि ये खुशी कुछ पलों की ही थी। डायरेक्टर ने अपनी फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और फैंस से अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए भी कहा है। इस खबर के बाद मृणाल ठाकुर के फैंस के मन में एक ही सवाल है कि वो इसका हिस्सा होंगी या नहीं।

राघव लॉरेंस की पोस्ट

4d0e12a638e8fa24aaa92915b007ad3c13dc1cdbaa041fc0634b6fe73dda0319.0

9 जून को डायरेक्टर राघव लॉरेंस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा था, ‘नमस्ते दोस्तों और फैंस, कंचना 4 और कास्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही सारी जानकारियां महज अफवाह हैं। राघवेंद्र प्रोडक्शंस के जरिए ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जाएगी। जल्द ही अपडेट शेयर करेंगे।’ बता दें, कंचना तमिल भाषा की काफी सफल हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी है। ‘कंचना’ को ‘मुनि’ के नाम से भी जाना जाता है। ‘मुनि’ साल 2007 में रिलीज हुई थी। फिल्म में राघव लॉरेंस, सरथकुमार, लक्ष्मी राय आदि कलाकार नजर आए थे।

‘द फैमिली स्टार’ में दिखीं

ff1047396c50cd344c5b9495d48f14af43d792e71d2ed6e733729850d7a14467.0

बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस ‘द फैमिली स्टार’ में नजर आई थीं। यह फिल्म भी ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। परशुराम द्वारा लिखित और निर्देशित यह रोमांस फैमिली ड्रामा 5 अप्रैल को पूरे भारत के सिनेमाघरों में तेलुगु और तमिल में रिलीज हुई थी।